17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड बैंक क्लर्क समेत तीन गिरफ्तार

गोपालगंज : ग्राहकों का फर्जी हस्ताक्षर बना कर अकाउंट से पैसे गायब करनेवाले साइबर क्राइम के मास्टरमाइंड बैंक क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार क्लर्क नगर थाने के सरेया मुहल्ले का निवासी अभिषेक कुमार है, जो एसबीआइ की सासामुसा शाखा में […]

गोपालगंज : ग्राहकों का फर्जी हस्ताक्षर बना कर अकाउंट से पैसे गायब करनेवाले साइबर क्राइम के मास्टरमाइंड बैंक क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार क्लर्क नगर थाने के सरेया मुहल्ले का निवासी अभिषेक कुमार है, जो एसबीआइ की सासामुसा शाखा में कार्यरत है. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, विड्रॉल फॉर्म, विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड, मोबाइल व पेन ड्राइव बरामद किये हैं.
एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के वृद्धि चौबे के खाते से चार लाख 6488 रुपये की निकासी फर्जी हस्ताक्षर से कर ली गयी थी. फर्जी हस्ताक्षर से एटीएम कार्ड बनाने के बाद शहर के विभिन्न दुकानों से ऑनलाइन शॉपिंग की गयी थी. इस मामले को लेकर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में क्लर्क के साथ तकिया याकुब गांव के शाहनवाज अहमद व सरेया मुहल्ला वार्ड-12 के वेदांत पांडेय को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में पुलिस को गिरफ्तार वेदांत पांडेय के पुत्र बमबम पांडेय, मांझा के धामापाकड़ निवासी जुबैर अख्तर तथा पोस्ट ऑफिस के डाकिये की तलाश है. इन तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें