Advertisement
चुनावी रंजिश में दो युवकों को पीट कर आभूषण लूटे
जहानाबाद : नगर पर्षद के संपन्न हुए चुनाव की रंजिश में एक गुट के लोगों ने वार्ड 23 के विजयी प्रत्याशी राजू कुमार के दो रिश्तेदारों पर हमला कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया और हजारों रुपये मूल्य के सोने की दो चेन छीन ली. घटना शहर के अस्पताल मोड़ के समीप […]
जहानाबाद : नगर पर्षद के संपन्न हुए चुनाव की रंजिश में एक गुट के लोगों ने वार्ड 23 के विजयी प्रत्याशी राजू कुमार के दो रिश्तेदारों पर हमला कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया और हजारों रुपये मूल्य के सोने की दो चेन छीन ली. घटना शहर के अस्पताल मोड़ के समीप हुई.
इस सिलसिले में मंगलवार को नगर थाने में घायल युवक दिलीप कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें बड़ी संगत नौनिया घाट मुहल्ला निवासी इंद्रजीत कुमार उर्फ विशाल, अमित कुमार, ब्रह्मदीप कुमार,विक्की कुमार, हरि प्रसाद एवं राजेश कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. घायलों में नगर पार्षद के रिश्तेदार बड़ी संगत निवासी दिलीप कुमार और इनके दोस्त गौरक्षणी निवासी दीपक कुमार शामिल हैं. सूचक दिलीप कुमार का कहना है कि नगर पर्षद के चुनाव में वार्ड 23 से उनके रिश्तेदार राजू कुमार निर्वाचित हुए थे.
पूर्व में भी बहस हुई थी. उसके बाद किसी केस में विरोधी गुट के कुछ युवक जेल चले गये. जेल से निकलने के बाद आरोपितों ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया. उसने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि जब वह अपने साथी दीपक के साथ अस्पताल मोड़ के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से लैस आरोपितों ने दोनों को घेर कर बेरहमी से पिटाई की और दोनों के गले से सोने की चेन छीन ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement