23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा..

लोगों ने अमन-चैन की मांगी दुआ भभुआ नगर : फना हो लफ्ज-ए-गम यहीं है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा… रमजान के बाद सोमवार को ईद का त्योहार शहर में अकीदत के साथ मना. पर्व को लेकर सुबह से ही मुसलिम समाज के लोगों में खुशी देखी गयी. इस दौरान शहर के जगजीवन स्टेडियम सहित शहर […]

लोगों ने अमन-चैन की मांगी दुआ
भभुआ नगर : फना हो लफ्ज-ए-गम यहीं है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा… रमजान के बाद सोमवार को ईद का त्योहार शहर में अकीदत के साथ मना. पर्व को लेकर सुबह से ही मुसलिम समाज के लोगों में खुशी देखी गयी. इस दौरान शहर के जगजीवन स्टेडियम सहित शहर के तमाम मसजिदों, ईदगाहों सहित इमामबाड़े में ईद की नमाज अदा की गयी और अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी.
ईद के त्योहार को लेकर सुबह से ही शहर में रौनक दिखी. सुबह 8:45 बजे मुख्य नमाज शहर के जगजीवन स्टेडियम में अदा की गयी. इस मौके पर काफी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबियों के लोग स्टेडियम में जुटे व ईद की नमाज अदा की. इसके अलावा शहर की ईदगाह मसजिद, दक्षिण मुहल्ला पठान टोली मसजिद, नवाबी मुहल्ला जुमा मसजिद आदि जगहों पर बड़ी संख्या में मुसलिम लोगों ने नमाज अदा की और परिवार सहित अपने प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. बड़ों के साथ बच्चों भी आपस में एक दूसरे से मिल बधाई देते नजर आये. इस मौके पर जगजीवन स्टेडियम सहित सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुलिस बल की तैनाती रही. जगजीवन स्टेडियम में इमामत हाशिम मोहम्मद मुस्तकिम साहब के जेरे इनायत की देखरेख में ईद की नमाज अदा की गयी.
नमाज के बाद लोगों ने गरीब व जरूरतमंदों के बीच जकात भी बांटा. पूरे जिले में ईद का त्योहार भाईचारे व एकता के साथ मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में जुटे शहर के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोगों के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी आर्य, एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह सहित थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें