14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराजगी : स्थानीय कपड़ा व्यवसायियों ने 29 को बंद का लिया निर्णय, कपड़ा व्यवसाय पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध

देवघर : केंद्र सरकार ने एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत कपड़ा व्यवसाय पर पांच फीसदी जीएसटी लगाया गया है. इससे देशभर के कपड़ा व्यवसायियों में खासा आक्रोश है. कपड़ा व्यवसाय से जुड़े व्यवसायिक संगठन ने सरकार के इस फैसले के विरोध में 27 से 29 जून […]

देवघर : केंद्र सरकार ने एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत कपड़ा व्यवसाय पर पांच फीसदी जीएसटी लगाया गया है. इससे देशभर के कपड़ा व्यवसायियों में खासा आक्रोश है. कपड़ा व्यवसाय से जुड़े व्यवसायिक संगठन ने सरकार के इस फैसले के विरोध में 27 से 29 जून तक तीन दिवसीय देश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.
नेशनल टेक्सटाइल एसोसिएशन की अपील पर स्थानीय कपड़ा व्यवसायियों ने देशव्यापी हड़ताल के मुद्दे पर बैठक कर तीन सूत्री मांगों के पक्ष में 29 जून को एक दिवसीय पूर्ण बंदी का निर्णय लिया है. स्थानीय व्यवसायियों ने बताया है कि सरकार का यह निर्णय न्यायोचित नहीं है. इस फैसले से टेक्सटाइल व गारमेंट का व्यवसाय प्रभावित होगा. सरकार के छोटे, लघु व कुटीर उद्योग मरणासन्न हो जायेंगे. प्रस्तुत है व्यवसायियों से बातचीत के अंश…
कहते हैं व्यवसायी
एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती है. एेसे में सरकार के इस फैसले के विरोध में 29 जून को देशव्यापी बंदी के मद्देनजर एक दिवसीय पूर्ण बंदी का निर्णय लिया है. बंदी में एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य शामिल रहेंगे.
पंकज पंडित, अध्यक्ष, टेक्सटाइल व गारमेंट एसोसिएशन, देवघर
कपड़ा व्यवसाय पर सरकार की अोर से लगाया जाने वाला पांच फीसदी जीएसटी न्यायोचित नहीं है. इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए. इससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा.
– सावन कुमार, कपड़ा व्यवसायी
टेक्सटाइल के साथ रेडिमेड व्यवसायी भी हमारे एसोसिएशन से जुड़े हैं. सभी से अपील है कि वे 29 जून को स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद कर हमारे अभियान में साथ दें, ताकि सरकार इस फैसले पर दोबारा निर्णय लेने को बाध्य हो.
– सुमित कुमार, व्यवसायी
सरकार जीएसटी को लागू करे, मगर उसका सरलीकरण होना चाहिये. इसमें सजा का प्रावधान गलत है. व्यवसायी कोई गुंडा या अपराधी नहीं, जिन्हें जेल भेजे जाने की नौबत आये. कपड़ा व्यवसाय पर सरकार को थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए.
-मो सिराज, कोषाध्यक्ष, टेक्सटाइल व गारमेंट एसोसिएशन देवघर
कपड़ा व्यवसाय के मामले में सरकार की अोर से लगाया जाने वाला पांच फीसदी टैक्स (जीएसटी) न्यायोचित नहीं है. इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए. इससे सरकार को कम पदाधिकारियों को अधिक फायदा होगा.
-विनोद कुमार, कपड़ा व्यवसाय
सरकार जीएसटी को लागू करे, मगर उसका सरलीकरण होना चाहिए. जीएसटी में सजा का प्रावधान गलत है. सरकार छोटे व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए काम करे.
– उत्तम सुराना, सचिव, टेक्सटाइल व गारमेंट एसोसिएशन देवघर
विरोध में 27 से 29 जून तक तीन दिवसीय देश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें