छपरा : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो युवक सर्पदंश के शिकार सोमवार को हो गये. जिसमें से एक युवक की मौत इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई.
मढौरा थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के विषण राय के पुत्र दीपक कुमार राय तथा साधपुर गांव के तारा बाबू साह के पुत्र सुनील कुमार सर्पदंश के शिकार हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सुनील कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. लेकिन सर्पदंश के शिकार युवक की मौत इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही जिले में सर्पदंश की घटनाएं काफी बढ़ गयी है.