13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू जलपाईगुड़ी में महिला की हत्या

सिलीगुड़ी: गृहवधू की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति व दो सौतेले बेटों को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी इलाके में घट. मृतका नाम शिखा चक्रवर्ती था. स्थानीय लोगों ने महिला के पति व बेटों पर हत्या का आरोप […]

सिलीगुड़ी: गृहवधू की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति व दो सौतेले बेटों को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी इलाके में घट. मृतका नाम शिखा चक्रवर्ती था. स्थानीय लोगों ने महिला के पति व बेटों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी सजा की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पैर से विकलांग हो जाने से पति व सौतेले बेटों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. रविवार देर रात ही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का लहूलुहान शव बाथरूम से बरामद किया. घटना स्थल की बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. साथ ही महिला के पति शांतनु चक्रवर्ती व दो सौतेले बेटों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया.

गहन पूछताछ के बाद महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिखा चक्रवर्ती शांतनु की दूसरी पत्नी थी. कुछ वर्ष पहले शांतनु की पहली पत्नी का निधन हो गया था. पहली पत्नी से शांतनु को शुभ्रज्योति और शुभज्योति दो बेटे हैं. पहली पत्नी की मौत के बाद शांतनु ने सूर्यसेन कॉलोनी ब्लॉक-ए इलाके की रहनेवाली शिखा से विवाह कर लिया. करीब एक महीना पहले एक दुर्घटना में शिखा के दाहिने पैर में चोट लगी. जान बचाने के लिये डॉक्टर ने पैर को काट दिया. इस हादसे के बाद परिवार में काफी विवाद हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार घर के बाथरुम से शिखा का रक्त से सना हुआ शव बरामद हुआ है. शिखा के सिर पर चोट के निशान पाये गये हैं. शरीर से काफी खून निकल जाने की वजह से उसकी मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिखा की हत्या की गयी है. इस हत्या में शिखा के पति शांतनु और उसके दो बेटे शुभ्रज्योति और शुभज्योति भी शामिल हैं.

मृत महिला के पति व दोनों सौतेलों बेटों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार तीनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दीपांजन दास, न्यू जलपाईगुड़ी थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें