23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: गोजमुमो के युवा मोरचा ने अनशन व आत्मदाह की दी धमकी, आज जलायेंगे समझौते के दस्तावेज

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग. पहाड़ पर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर शुरू हिंसक आंदोलन ने धीरे-धीरे सिलीगुड़ी को जकड़ना शुरू कर दिया है. गोरखालैंड समर्थक जहां सिलीगुड़ी के आसपास मिलन मोड़,सालुगाड़ा,देवीडांगा,सालबाड़ी इलाके में रैली निकाल रहे हैं,वहीं अलग राज्य के विरोधी भी अपने-अपने स्तर पर इसका विरोध कर रहे हैं. हद तो तब हो गयी जब […]

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग. पहाड़ पर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर शुरू हिंसक आंदोलन ने धीरे-धीरे सिलीगुड़ी को जकड़ना शुरू कर दिया है. गोरखालैंड समर्थक जहां सिलीगुड़ी के आसपास मिलन मोड़,सालुगाड़ा,देवीडांगा,सालबाड़ी इलाके में रैली निकाल रहे हैं,वहीं अलग राज्य के विरोधी भी अपने-अपने स्तर पर इसका विरोध कर रहे हैं.

हद तो तब हो गयी जब रविवार को गोरखालैंड राज्य के विरोध में सिलीगुड़ी में रविवार को रैली निकाली गयी. उस समय रैली में शामिल कुछ लोगों ने सिक्किम की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और सिक्किम के लोगों के साथ मारपीट की गयी. उसके बाद से गोरखा समुदाय के लोग यहां दहशत में हैं. इसको लेकर गोजमुमो ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गोजमुमो के युवा संगठन युवा मोरचा ने इस हमले कि निंदा की है. साथ ही राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

युवा मोरचा ने सिलीगुड़ी के निकट पिंटेल विलेज में जीटीए के गठन से संबंधित त्रिपक्षीय समझौते के दस्तावेज को जलाने की घोषणा कर राज्य सरकार और प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है कि जीटीए के गठन के लिए त्रिपक्षीय समझौता भी इसी पिंटेल विलेज में हुआ था. वर्ष 2011 में हुए समझौते के अवसर पर तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार सिंदे और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं.

युवा मोरचा के अध्यक्ष प्रकाश गुरूंग का कहना है कि वे लोग मंगलवार को बड़ी संख्या में पिंटेल विलेज पहुुचेंगे और त्रिपक्षीय समझौते के दस्तावेज को जलायेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की गोली से तीन गोरखालैंड समर्थकों की मौत हो गयी और अब सिलीगुड़ी में गोरखा लोगों पर हमले किये जा रहे हैं. पुलिस हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो वह सभी चुप नहीं बैठेंगे. गोरखालैंड का आंदोलन और भी तेज होगा. उन्होंने आमरण अनशन एवं आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

अन्य स्थानों पर भी जलायेंगे दस्तावेज

गोजमुमो ने पहाड़ के अन्य स्थानों पर भी जीटीए समझौते के दस्तावेज को जलाने का एलान किया है. दार्जिलिंग,का लिम्पोंग, कर्सियांग और मिरिक में विभिन्न स्थानों पर यह दस्तावेज जलाये जायेंगे. कालिम्पोंग में सुबह 11 बजे डंबर चौक पर दस्तावेज जलाया जायेगा.

नमाज में मांगी गोरखालैंड की दुआ

दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी. गोजमुमो ने सोमवार को ईद मनाने के लिए बेमियादी पहाड़ बंद में 12 घंटे की ढील दी थी. ईद की नमाज में भी अलग गोरखालैंड की दुआ की गयी. अंजुमन इस्लामिया के मो अहमद ने बताया है कि सुकिया, सोनादा, बिजनबाड़ी, लेबोंग आदि इलाके के मस्जिदों में ईद की नमाज में गोरखालैंड राज्य के लिए दुआ की गयी.

पूर्व गोरखा सैनिकों ने निकाली रैली

सोमवार को पूर्व गोरखा सैनिकों के संगठन भूतपूर्व सैनिक मोरचा की ओर से रेलवे स्टेशन के पास से एक रैली निकाली गयी. इसमें करीब 350 से भी अधिक पूर्व गोरखा सैनिक शामिल थे. सभी अलग राज्य की मांग के समर्थन मंे नारे भी लगा रहे थे. इस मुद्दे पर संयुक्त कलाकार मंच की ओर से भी रैली निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें