25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरी हॉस्टल की मरम्मत का आदेश

फोरी गांव में आदिवासी कल्याण छात्रवास को बनाने में 50 लाख रुपये खर्च हुआ. आज हॉस्टल के नाम पर सिर्फ दीवार व छत है. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला से 20 किमी दूर फोरी गांव स्थित खंडहर हो चुके आदिवासी कल्याण छात्रवास की मरम्मत होगी. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छात्रावास की मरम्मत कराने […]

फोरी गांव में आदिवासी कल्याण छात्रवास को बनाने में 50 लाख रुपये खर्च हुआ. आज हॉस्टल के नाम पर सिर्फ दीवार व छत है.
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला से 20 किमी दूर फोरी गांव स्थित खंडहर हो चुके आदिवासी कल्याण छात्रवास की मरम्मत होगी. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छात्रावास की मरम्मत कराने का निर्देश गुमला डीसी श्रवण साय को दिया है. सीएम के निर्देश के बाद निविदा निकाल कर छात्रवास की मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों की माने तो बहुत जल्द छात्रावास के दिन बहुरेंगे. यहां बता दें कि फोरी में मेसो विभाग से आदिवासी कल्याण छात्रावास बना है. वर्ष 2003 में 50 लाख रुपये खर्च कर छात्रावास बनाया गया. लेकिन वर्ष 2005 में यह खंडहर हो गया. आज छात्रावास के नाम पर सिर्फ दीवार व छत है.
छात्रावास की यह दुर्गति कल्याण विभाग की लापरवाही व देख-रेख के आभाव में हुआ है. कभी जिस छात्रावास में 50 छात्र रह कर अपना भविष्य निर्माण के लिए पढ़ाई करते थे. आज उस भवन में अपराधी व उग्रवादियों का डेरा रहता है. खंडहर होने के कारण गांव के लोग भवन की तरफ नहीं जाते हैं. कई बार ग्रामीणों ने छात्रावास की मरम्मत व चालू करने की मांग कर चुके हैं. इसके बाद सीएम ने छात्रावास के महत्व को देखते हुए मरम्मत कराने का निर्देश दिया है.
32 सोलर प्लेट व 24 बैट्रा गायब
छात्रावास में 32 सोलर प्लेट व 24 बैट्रा लगा हुआ था. छात्रावास बनने के समय 50 छात्र यहां रह कर सोलर प्लेट व बैट्रा की रोशनी में पढ़ते थे. लेकिन सुविधा नहीं मिलने के कारण वर्ष 2005 में छात्रों ने छात्रावास छोड़ दिया. इसके बाद धीरे-धीरे छात्रावास से सोलर प्लेट व बैट्रा गायब हो गया. लाखों रुपये इसकी कीमत थी. भवन के दरवाजे व खिड़कियां भी गायब हो गयी.
छात्रावास से 40 गांव को लाभ होगा : अगर यह छात्रावास दोबारा चालू होता है तो चार पंचायत के 40 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा. टोटो, बसुवा, फोरी व अरंगी पंचायत के छात्र छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर सकते हैं. सरना समिति गुमला के अध्यक्ष हंदु भगत ने कहा है कि सीएम के निर्देश के बाद जिला के पदाधिकारी छात्रावास की मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बहुत जल्द छात्रावास नये स्वरूप में नजर आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें