मेदिनीनगर : रविवार को गणपति धर्मशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सांगठनिक बैठक हुई. अतिथि के रूप में परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्कय ने भाग लिया. बैठक में नौ जुलाई को परिषद के स्थापना दिवस व 24 से 27 नवंबर को रांची में आहूत परिषद का 63 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, सदस्यता अभियान व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
संगठन की मजबूती के साथ-साथ उसके विस्तार, एवं सांगठनिक कार्यों को गति देने पर चर्चा किया गया. बैठक के बाद प्रेसवार्ता में परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्कय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभाविप के लोग सक्रिय होकर काम कर रहे हैं.
अभाविप पुरात्न चीजों को नये स्वरूप में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है. यहीं कारण है कि विद्यार्थियों का जुड़ाव अभाविप के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को पलामू विभाग ने परिषद का स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. पलामू विभाग के सभी इकाई में एक शाम छात्रों के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा.
अभाविप विश्वविद्यालय स्तर पर 60 नये स्थानों पर कार्य भी शुरू करेगी. अभाविप ने आगामी कार्यक्रम कार्य योजना के तहत कोयल नदी अध्ययन यात्रा, टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने, नूतन छात्र अभिनंदन, प्लांट बैंक, रक्तदान शिविर जैसे कार्य भी करेगी. नवंबर माह में रांची में आहूत राष्ट्रीय अधिवेंशन को सफल बनाया जायेगा. 14 से 16 जून को एनपी विवि के अभाविप सदस्यों का लातेहार में अभ्यासवर्ग होना है. इसमें 240 सदस्य भाग लेंगे.
मौके पर विवि संयोजक श्वेतांक गर्ग, विवि छात्र संघ के उपाध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, अभाविप के पलामू संयोजक राजीव रंजन देव पांडेय, विभाग संयोजक अंकित पांडेय, लातेहार जिला प्रमुख प्रदीप तिवारी, गढ़वा जिला प्रमुख सत्यदेव पांडेय, लातेहार जिला संयोजक गौरव दास, गढ़वा जिला संयोजक अंकित दुबे, छात्र संघ सचिव धर्मेंद्र विश्वकर्मा, नगर मंत्री विनीत पांडेय, विकास तिवारी, मुकेश, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.