हजारीबाग : हजारीबाग अधिवक्ता मंच ने 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया. सभा की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता स्वरूपचंद जैन ने बताया कि 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गद्दी बचाने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी.
आपातकाल में जो कार्य हुए, उसके लिए विरोध दिवस मना रहे हैं. अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पुन: ऐसी शक्तियां धीरे-धीरे सिर उठा कर उस दिशा में अग्रसर हो रही है, जो चिंता का विषय है. लोग एवं दल जो लोकतंत्र व्यवस्था एवं मूल्यों के प्रति आस्था रखते हैं, उससे सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है. सभा को अधिवक्ता धन कुमार जैन, तुलसी दुबे, एकराम खान, अनिल कुमार दुबे, निशांत कुमार सिन्हा, सत्यम कुमार, अरविंद कुमार झा, रत्नेश कुमार, मनीष चंद्रा ने भी संबोधित किया.