11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताराचंडी कमेटी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ताराचंडी महोत्सव की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन सासाराम शहर : मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम चैत्री नवरात्र में आयोजित ताराचंडी महोत्सव की सफलता पर ताराचंडी कमेटी ने महोत्सव के आयोजनकर्ता दया दूबे व फूलन पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सम्मान पाने के बाद उन्होंने बताया कि कमेटी ने सम्मानित कर उनके […]

ताराचंडी महोत्सव की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन
सासाराम शहर : मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम चैत्री नवरात्र में आयोजित ताराचंडी महोत्सव की सफलता पर ताराचंडी कमेटी ने महोत्सव के आयोजनकर्ता दया दूबे व फूलन पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सम्मान पाने के बाद उन्होंने बताया कि कमेटी ने सम्मानित कर उनके हौसले को और बुलंद किया है. उनकी भरपूर कोशिश रहेगी कि आगे के कार्यक्रमों को राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाये, ताकि मां ताराचंडी की महिमा का बखान देश ही नहीं विदेशों में भी हो.
कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए अगले साल एक से बढ़कर एक उच्च स्तर के कलाकारों को बुलाया जायेगा. सम्मानित करनेवालों में कमेटी की ओर से पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राममूर्ति सिंह, सरदार मानिक सिंह, महेंद्र साहू, अखौरी मंगलाचरण, अनिल सिंह, मूसा, दशरथ, कमलेश कुमार महतो सहित अन्य सदस्य शामिल थे. गौरतलब है कि ताराचंडी महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में हर वर्ष शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. समारोह में भोजपुरी जगत के एक से बढ़कर एक लोक कलाकार अपनी सूरों का जादू को बिखेरकर समां को बांधते हैं. लोक गायकों को सुनने के लिए जिले के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रोतागण धाम पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें