21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली मामले में धांधली की एक और शिकायत

पहले से ही हाइकोर्ट में है मेडिकल कॉलेज में हुई बहाली का एक मामला एक अन्य अभ्यर्थी ने भी कही घूस मांगे जाने की बात गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में बीते साल दिसंबर में 62 पदों पर हुई बहाली को लेकर एक के बाद एक विवाद खड़ा होते दिख रहे हैं. इस […]

पहले से ही हाइकोर्ट में है मेडिकल कॉलेज में हुई बहाली का एक मामला
एक अन्य अभ्यर्थी ने भी कही घूस मांगे जाने की बात
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में बीते साल दिसंबर में 62 पदों पर हुई बहाली को लेकर एक के बाद एक विवाद खड़ा होते दिख रहे हैं. इस बार निखिल नारायण नाम के एक युवक ने प्रमंडल आयुक्त के पास शिकायत दर्ज करायी है. डेल्हा निवासी निखिल के मुताबिक दिसंबर 2016 में मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में 62 पदों के लिए बहाली निकली थी. इसमें उन्होंने डाक्यूमेंटलिस्ट के पद के लिए आवेदन दिया था. साक्षात्कार के बाद जब सफल अभ्यर्थियों के नाम की सूची काॅलेज कैंपस में लगायी गयी, तो इसमें उनका भी नाम था. निखिल के मुताबिक दूसरे दिन वह अपने सभी कागजात के साथ मेडिकल काॅलेज गये.
लेकिन उस दिन की सूची में उनका नाम गायब था. कई और अभ्यर्थियों के नाम भी इस सूची से गायब थे. इसके बाद निखिल ने काॅलेज के पदाधिकारियों से संपर्क किया. निखिल का दावा है कि काॅलेज के ही एक कर्मचारी ने उनसे छह लाख रुपये घूस के तौर मांगे, नहीं देने की स्थिति में नौकरी नहीं मिलने की बात कही. निखिल ने कहा कि डाॅक्युमेंटलिस्ट पद के लिए उनके परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर थे. निखिल ने कहा कि उन्होंने मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें सभी बातों से अवगत कराया है. उन्होंने इस मामले में न्याय की मांग की है.
पहले भी लग चुके हैं बहाली में गड़बड़ी के आरोप मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया शुरू से ही विवादों में रही है. बीते साल 2016 में जब बहाली निकली, तो मैट्रिक व नन मैट्रिक के लिए पदों की श्रेणी को लेकर विवाद हो गया.
अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद तत्कालीन प्रमंडल आयुक्त लियान कुंगा ने बहाली की तारीख को निरस्त कर दिया था. बाद में सुधार के साथ दिसंबर में फिर से बहाली की प्रकिया शुरू की गयी. इस वक्त से ही बहाली में घूस लिये जाने की बात शहर में होने लगी थी. अभ्यर्थियों के साथ-साथ कुछ राजनीतिक संगठनों ने भी बहाली में जम कर धांधली होने की बात कही थी. इस मामले में जिलाधिकारी कुमार रवि के पास भी कई शिकायतें पहुंची हैं.
हालांकि, इस मामले में मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के प्राचार्य डाॅ सुशील प्रसाद महतो ने कहा कि बहाली में धांधली जैसी कोई बात नहीं है. प्राचार्य के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हो सकी, वे लोग इस तरह की अफवाह फैला कर अराजकता को बढ़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें