Advertisement
दाखिले के साथ एंटी रैगिंग कमेटियां सक्रिय
कोलकाता : उच्च माध्यमिक, सीबीएसइ, आइएससी व जेइइ के नतीजों के बाद सभी सामान्य व इंजीनयिरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दाखिले की प्रक्रिया के साथ ही सभी संस्थानों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार रैंगिग को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने के लिए कहा गया […]
कोलकाता : उच्च माध्यमिक, सीबीएसइ, आइएससी व जेइइ के नतीजों के बाद सभी सामान्य व इंजीनयिरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दाखिले की प्रक्रिया के साथ ही सभी संस्थानों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार रैंगिग को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने के लिए कहा गया है. इसमें एंटी रैगिंग कमेटी व एंटी रैगिंग स्कवॉड को नये सिरे से कामकाज करने की हिदायत दी जा रही है. इस विषय में एंटी रैगिंग कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि जो कमेटियां कोई काम नहीं कर रही हैं, उनको रद्द कर नयी कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिया गया है.
इसमें विशेषकर इंजीनियरिंग कॉलेजों के होस्टल में दाखिला लेनेवाले छात्रों की सुरक्षा के लिए एंटी रैगिंग स्क्वॉड गठित करने के लिए कहा गया है. बाहर से आनेवाले छात्रों को रैगिंग के डर से मुक्त कराने के लिए संस्थानों को जागरूकता बढ़ाने का सुझाव दिया जा रहा है. कॉलेजों के नोटिस बोर्ड व मुख्य द्वार पर एंटी रैगिंग पोस्टर व बैनर भी नये सिरे से लगाये जा रहे हैं. इसमें सभी कॉलेज यूजीसी की गाइडलाइन का अनुसरण करें, इसके लिए कमेटियों को नयी रणनीति के साथ काम करने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कमेटी के बीच एक बैठक बुलायी गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement