Advertisement
106 लाख टन चावल उत्पादन का लक्ष्य तय
पटना : कृषि विभाग ने खरीफ में खेती का लक्ष्य तय कर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में काम शुरू कर दिया है. विभाग ने इस साल 34.55 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य तय किया है. इससे 106.30 लाख टन चावल का उत्पादन होगा. इस साल 40.62 लाख हेक्टेयर में खरीफ की खेती […]
पटना : कृषि विभाग ने खरीफ में खेती का लक्ष्य तय कर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में काम शुरू कर दिया है. विभाग ने इस साल 34.55 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य तय किया है. इससे 106.30 लाख टन चावल का उत्पादन होगा. इस साल 40.62 लाख हेक्टेयर में खरीफ की खेती का लक्ष्य तय किया गया है. कृषि विभाग ने खरीफ की खेती की तैयारी शुरू कर दी है.
किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए मुख्यालय से सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी को भेजा गया है. वे जिलों में खाद-बीज की उपलब्धता पर नजर रखेंगे. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ बीज की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की थी. विभाग का दावा है कि बीज की कोई कमी नहीं है. चालू खरीफ मौसम में विभाग आधार बीज तैयार करने का भी लक्ष्य तय किया है. विभाग कुल 31415 क्विंटल आधार बीज तैयार करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement