नयी दिल्लीः आज से 42 साल पहले देश ने आपातकाल जैसे दंश को झेला था, जिसमें एक लाख से भी अधिक निर्दोषों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। यही वह समय है, जब देश में सत्ताविरोधी लहर को जोरदार तरीके से उभारा था आैर इसी समय में जेपी आंदोलन का सूत्रपात भी किया गया था. 42 साल पहले की इस एेतिहासिक घटना को माइक्रोब्लाॅिगिंग साइट Twitter पर लोगों ने #DarkDay_Emergency के तौर पर याद किया. इसी बहाने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा गया.
इस खबर को भी पढ़ियेः आडवाणी की फिर हुई अनदेखी, ‘आपातकाल’ के कार्यक्रम में भाजपा ने नहीं बुलाया
Twitter पर #DarkDay_Emergency के बहाने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ उन लोगों की तस्वीरों को भी पेश किया गया, जिन लोगों ने आपातकाल के दौरान अहम भूमिका निभायी थी. इन लोगों में सबसे ऊपर प्रीतम सिंह भिंडर का नाम इमरजेंसी आॅफ विलेन के रूप में पेश किया गया.
Pritam Singh Bhinder, retired as ḌIG, threw proprietary to winds but was rewarded handsomely.. #DarkDays_Emergency pic.twitter.com/u0nf8cELTF
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 25, 2017
रविवार को माइक्रोब्लाॅगिंग साइट पर अमित मालवीय की आेर से ट्रेंडिंग #DarkDay_Emergency के बहाने इमरजेंसी आॅफ विलेन के रूप में प्रीतम सिंह भिंडर के अलावा नवीन चावला, आरके धवन आैर वीसी शुक्ला को भी आपातकाल का विलेन करार दिया गया.
इतना ही नहीं, Twitter पर सर रवींद्र जडेजा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 2 मिनट 19 सेकंड के एक वीडिया के साथ ट्विट करते हुए लिखा है कि 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक बिना किसी ट्रायल के करीब 1.40 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया आैर 100 लाख लोग जुल्मो-सितम के शिकार हुए थे.
1,40,000 Arrested Without Trial
100 Lakh People Forcibly Sterilized25th June 1975 -21 Mar 1977#DarkDays_Emergencypic.twitter.com/kp3MMPeh1j
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 25, 2017
इसी इमरजेंसी के बहाने आपातकाल पर बाॅलीवुड की आेर से बनायी गयी हिंदी फिल्म इंदु सरकार का भी जमकर प्रचार किया गया. इस ट्रेंडिंग की आग से बिहार में महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती भी अछूती नहीं रहीं.
This day in history is when it all began #DarkDays_Emergency . Get set to revisit that time with Indu Sarkar Emergency pic.twitter.com/3HBPzqxlxD
— Indu Sarkar (@InduSarkarMovie) June 25, 2017
ऋषि बागड़ी ने अपने ट्विट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ खिंचवायी गयी मीसा भारती की तस्वीर के साथ लिखा है कि लालू ने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा था आैर उसे मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया गया.
Lalu kept his Daughter name MISA as he was arrested under MISA ACT during #DarkDays_Emergency
Now Same MISA is hugging & embracing Sonia pic.twitter.com/1rzF9RYh5e— Rishi Bagree (@rishibagree) June 25, 2017
वहीं, प्रांजल चौधरी ने अपने ट्विट में लिखा है कि इंदिरा गांधी कांग्रेस ने न्यायपालिका पर भी अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था. यह बैड गवर्नेंस का एक उदाहरण है.
Indira Gandhi Congress was even controlling the Judiciary.
Example of bad governance. #DarkDays_Emergency pic.twitter.com/3OV9ST8XhG— Pranjal Chaudhari (@PranjalCh23) June 25, 2017
अपने ट्विट में बीजेपी फाॅर इंडिया ने लिखा है कि सभी लोकतांत्रिक संस्थान जैसे नौकशाही, पुलिस, मीडिया आैर न्यायपालिका को कांग्रेस सरकार की आेर से ध्वस्त कर दिया गया था. न केवल बीजेपी फाॅर इंडिया बल्कि कर्इ लोगों ने डार्क डे इमरजेंसी के बहाने इंदिरा गांधी के कार्यकाल आैर उसके बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.