अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पश्चिम कोलंबिया में एक बड़ी नाव डूब गई है जिसमें लगभग 150 पर्यटक सवार थे.
अभी तक मिली ख़बरों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग लापता हुए हैं.
ये नाव मेडेलिन से लगभग 45 किलोमीटर दूर गुआटेप कस्बे के पेनोल जलाशय में डूबी है.
अभी फौरी तौर पर ये पता नहीं चल पाया है कि नाव पर सवार पर्यटक किस देश के हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी है जिसमें वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)