वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘ ‘सच्चा मित्र बताया और कहा कि वह भारतीय नेता की अमेरिका यात्रा को ले कर उत्सुक हैं. ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ ‘भारत के प्रधानमंत्री का सोमवार को व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. सच्चे मित्र के साथ अहम रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. ‘ ‘
मोदी अमेरिकी नेता से पहली बार मुलाकात करने आज यहां पहुच गए. ट्रंप और मोदी राष्ट्रपति कार्यालय में कल दोपहर बातचीत करेंगे, एक दिन में अनेक कार्यक्रमों के दौरान घंटों साथ रहेंगे. इस दौरान दोनों के बीच एकल बैठक, प्रतिनिधि स्तर की बैठक, भोज और वर्किंग डिनर शमिल हैं.