13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मंत्री सीखेंगे सरकार चलाने के गुर

रांची: झारखंड सरकार के मंत्री अब सरकार चलाने का गुर सीखेंगे. शासन व्यवस्था में प्रबंधन प्रणाली को बेहतर करने के लिए दुनिया के जाने-माने प्रबंधन संस्थान आइआइएम अहमदाबाद में झारखंड के मंत्री प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं. प्रशिक्षण तीन दिवसीय (26 जून से 28 जून तक) होगा, जिसमें मंत्री लगभग 10 घंटे तक क्लास में […]

रांची: झारखंड सरकार के मंत्री अब सरकार चलाने का गुर सीखेंगे. शासन व्यवस्था में प्रबंधन प्रणाली को बेहतर करने के लिए दुनिया के जाने-माने प्रबंधन संस्थान आइआइएम अहमदाबाद में झारखंड के मंत्री प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं. प्रशिक्षण तीन दिवसीय (26 जून से 28 जून तक) होगा, जिसमें मंत्री लगभग 10 घंटे तक क्लास में हाजिर रहेंगे. आइआइएम अहमदाबाद के शिक्षक इन्हें मैनेजमेंट से लेकर इ-गवर्नेंस, योजनाओं के धरातल पर उतारने व मॉनीटरिंग की जानकारी देंगे.
बताया गया कि मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय, लुईस मरांडी, अमर बाउरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, राज पलिवार, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी व नीरा यादव प्रशिक्षण लेंगे. श्री चंद्रवंशी शनिवार को ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये. शेष मंत्री रविवार की सुबह सेवा विमान से अहमदाबाद जायेंगे प्रशिक्षण लेने के िलए. अफसरों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
क्या सीखेंगे : राज्य सरकार ने सरकारी कामकाज में क्षमता बढ़ाने, बेहतर सर्विस डिलेवरी ऑपरेशन सिस्टम बनाने के साथ इ-गवर्नेंस और इ-सिस्टम के लिए मंत्रियों व वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को आइआइएम अहमदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया है. इसके लिए आइआइएम अहमदाबाद के साथ राज्य सरकार ने अनुबंध किया है. संस्थान द्वारा तीन दिवसीय विशेष कोर्स तैयार किया गया है, जिसमें सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक मंत्री क्लास में उपस्थित रहेंगे. इन्हें एक सामान्य विद्यार्थियों की तरह रहकर सीखना होगा.
अफसर भी लेंगे प्रशिक्षण : बताया गया कि अभी मंत्रियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. इसके बाद बाद राज्य के आइएएस अफसर व राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इन्हें क्षमता संवर्द्धन का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. आइअाइएम अहमदाबाद से हुए अनुबंध के तहत इन अफसरों को रांची में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें