19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैजिक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के पास शनिवार की सुबह सड़क पार करने के दौरान एक टाटा मैजिक की चपेट में आने से रंगरा के मुरली निवासी भोला प्रसाद सिंह (65) की मौत हो गयी. वृद्ध साइकिल से अपने खेत देखने जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच 31 चौक पहुंचने […]

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के पास शनिवार की सुबह सड़क पार करने के दौरान एक टाटा मैजिक की चपेट में आने से रंगरा के मुरली निवासी भोला प्रसाद सिंह (65) की मौत हो गयी. वृद्ध साइकिल से अपने खेत देखने जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच 31 चौक पहुंचने के बाद वह सड़क पार कर रहा था.

एक तेज गति से रंगरा की ओर से आ रहे टाटा मैजिक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. उसके सिर में गंभीर चोट आयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मैजिक लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने रंगरा पुलिस और वृद्ध के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. दोपहर तक वृद्ध का शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

मुरली गांव के लोगों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री है. दोनों पुत्री की शादी हो चुकी है. बड़ा बेटा उत्तम कुमार इंजीनियर है. गौतम कुमार और प्रिंस कुमार पढ़ाई के क्षेत्र में हैं. मृतक भोला प्रसाद बार नियंत्रण विभाग में लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे. इधर उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें