10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौराठ सभा आज से, तैयारी पूरी

कार्यक्रम. संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे उद्घाटन मधुबनी : सौराठ सभा की सारी तैयारियां सौराठ सभा संचालन समिति की ओर से कर ली गयी है. सौराठ सभा का उद्घाटन मेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ सर्व नारायण झा के द्वारा किया जायेगा. इस समारोह की अध्यक्षता विद्येश्वर झा वेद विभागाध्यक्ष कामेश्वर सिंह दरभंगा […]

कार्यक्रम. संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे उद्घाटन

मधुबनी : सौराठ सभा की सारी तैयारियां सौराठ सभा संचालन समिति की ओर से कर ली गयी है. सौराठ सभा का उद्घाटन मेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ सर्व नारायण झा के द्वारा किया जायेगा. इस समारोह की अध्यक्षता विद्येश्वर झा वेद विभागाध्यक्ष कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ वीरबल झा उपस्थित रहेंगे. सौराठ सभा संचालन समिति के सचिव डाॅ शेखर चंद्र मिश्र ने कहा कि
शास्त्र समीक्षा से परिणत वैवाहिक सौराठ सभा को मूर्त रूप दिया जायेगा. सौराठ सभा संचालन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र झा ने कहा कि समस्त मिथिला वासी की सहभागिता से ही सौराठ सभा की अस्मिता की रक्षा होगी. संयोजक मनोज मिश्र ने प्रबुद्ध वर्गों एवं नवयुवकों की सहभागिता की सराहना की तथा अपने प्राचीन धरोहर की रक्षा का संकल्प दुहराया. मिथिला ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो विष्णु कांत झा ने कहा कि सभा के मध्य 28 जून को पाग सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है. 29 जून को मिथिला लोक फाउंडेशन द्वारा शास्त्रार्थ संसद को कार्यक्रम सुनिश्चित है. इसमें ज्योति रमण झा, प्रफुल्ल चंद्र झा, प्रो विष्णु कांत मिश्र, कृष्णकांत झा, मनोज मिश्र, आशीष मिश्र, सुशील कुमार झा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये.
सभा को पुनर्जिवित करने की पहल : रहिका. ऐतिहासिक सौराठ सभा 25 जून से शुरू हो रहा है. इस बार इस सभा में अधिक ब्राह्मण समाज के लोग जुटें और यह पुनर्जिवित हो इसके लिए हर स्तर पर पहल की जा रही है. एक ओर जहां सभा वास के दिन से ही कार्यक्रम के आयोजन करने की बातें चल रही हैं, तो दूसरी ओर जागरूकता अभियान प्रचार रथ भी जिलेभर में घूम रहा है.
सभा गाछी में चलाया सफाई अभियान : जिसको लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूरे सौराठ सभा गाछी सहित सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में मिथिला स्टूडेंट यूनियन सदस्य व आसपास के लोगों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस सफाई अभियान से सौराठ सभा में आनेवाले लोगों को गंदगी में रहने न पड़े. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों के द्वारा गांव-गांव में जाकर खासकर युवाओं को मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए प्रेरित करने के लिए और विकास की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित करते हैं. मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज ने कहा कि सौराठ सभा की स्थापना विगत 250 वर्ष पहले पूर्व हुई थी. कभी यह विश्व प्रसिद्ध था. लेकिन, जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे फिर सभा को विलुप्त हो रहा है. इसी को देखते हुए इस संस्कृति को बचाने के लिए सौराठ सभा कैसे सुचारु रूप से चलाने के लिए पहल करने की जरूरत है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमण, उपाध्यक्ष, प्रवेश झा, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, शशि अजय झा, कॉलेज प्रभारी मनोहर झा, अविनाश, विकास , विमल, रणधीर, कन्हैया, विपिन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें