जमशेदपुर : हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस के एसी बोगी से जेवरात गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. कोलकाता के एजेसी बोस रोड निवासी अमित सेठी ने 23 जून को घटना की लिखित शिकायत खड़गपुर रेलवे स्टेशन में दर्ज करायी है. वहां जीरो प्राथमिकी दर्ज कर मामले को टाटानगर जीआरपी भेज दिया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार हैंड बैग टाटानगर से चोरी हुआ है. शिकायत में जेवरात, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लाइसेंस और मोबाइल फोन गायब होने का जिक्र किया है, Âबाकी पेज 16 पर लेकिन जेवरात कितने मूल्य का था, इसका विवरण नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बैग में लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात थे. जेवरात कोच नंबर ए-1 में बैग में थे और उस कोच में अमित के तीन परिजन थे. जबकि अमित बी-4 कोच के 37 नंबर बर्थ में सफर कर रहे थे.जीरो प्राथमिकी खड़गपुर से टाटानगर आते ही जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के दिन एसी कोच से नहीं उतरा कोई यात्री
पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि घटना के दिन उक्त कोच से टाटानगर स्टेशन पर कोई यात्री नहीं उतरा था. जेवरात गायब होने की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने शनिवार को सीसीटीवी को खंगाला. घटना के दिन ट्रेन टाटानगर लगभग 2 बजे के करीब पहुंची थी, जबकि भुक्तभोगी परिवार को हैड बैंग गायब होने की जानकारी खड़गपुर में रात में मिली. इस कारण पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. जीआरपी ने परिजनों को बयान के लिए टाटानगर बुलाया है.
एक दिन बाद ही टाटानगर पहुंचा जीरो प्राथमिकी
खड़गपुर में जीरो प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद ही केस टाटानगर पहुंच गया. पीड़ित परिजनों के संबंधी शनिवार को रेल थाना पहुंचे थे.
वर्जन :
हटिया हावड़ा ट्रेन से तीन महिलाओं के सामान चोरी हुए हैं. उन लोगों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन लोगों को बयान के लिए टाटानगर जीआरपी में बुलाया गया है. – अंशुमन कुमार, रेल एसपी, टाटानगर
रांची से कोलकाता लौटते समय हुई घटना, खड़गपुर में मामला दर्ज
रांची से विवाह समारोह से लौट रहे थे परिजन
अमित सेठी के परिजन रांची से विवाह समारोह में भाग लेकर हावड़ा लौट रहे थे. हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस के कोच नंबर ए 1 बर्थ 1, 2, 3 और बी 4 के बर्थ नंबर 37 पर परिजन सफर कर रहे थे. खड़गपुर पहुंचने पर परिजनों को हैड बैंग गायब होने की जानकारी हुई. उसके बाद परिजनों ने खड़गपुर रेल जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी.