Advertisement
लोगों पर चढ़ा ईद का खुमार
ईद की तैयारी : अलविदा जुमा के बाद बाजारों में बढ़ी चहल-पहल सिमडेगा : जैसे-जैसे रमजान का महीना समाप्ति की ओर है, वैसे-वैसे लोगों पर ईद का खुमार चढ़ता जा रहा है. अलविदा जुमा के बाद से ही लोग ईद की तैयारी में जुट गये हैं. अमीर हो या गरीब, हर परिवार खुशियों का पर्व […]
ईद की तैयारी : अलविदा जुमा के बाद बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
सिमडेगा : जैसे-जैसे रमजान का महीना समाप्ति की ओर है, वैसे-वैसे लोगों पर ईद का खुमार चढ़ता जा रहा है. अलविदा जुमा के बाद से ही लोग ईद की तैयारी में जुट गये हैं. अमीर हो या गरीब, हर परिवार खुशियों का पर्व ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट गया है. हर उम्र के लोगों को शिद्दत से ईद का इंतजार होता है.
सभी अपने-अपने तरीके से ईद की तैयारी करते हैं तथा एक-दूसरे में खुशियां बांटते हैं. इस बार भी ईद को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. बाजार की रौनक बढ़ गयी है. ईद की बाजारें सज गयी हैं. सेवई, टोपी व इत्र सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी हैं. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. सेवई, इत्र एवं खजूर की खरीदारी विशेष रूप से की जा रही है.
इस बार 90 रुपये से 300 रुपये तक की सेवइयां बाजार में उपलब्ध है. रांची , राउरकेला एवं कोलकाता से सेवइयां बिक्री के लिए मंगायी गयी है. कई प्रकार के इत्र भी बाजार में उपलब्ध है. जन्नतुल फिरदौस, खस व मजुआ आदि इत्र की मांग ज्यादा है. वहीं मौलाना शाद टोपी की मांग अधिक है. बाजार में बरकती टोपी, अलमरीन , सुडानी व पल्ला टोपी की भी बिक्री हो रही है.
कपड़ा, जूता-चप्पल व श्रृंगार आदि दुकानों पर अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है. दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा है. ईद की तैयारी में हर उम्र के लोग जुटे हैं. लोग चांद रात से पूर्व तक सभी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं. ईद को लेकर विशेष रूप से बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement