23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण विभाग में होगी 500 शिक्षकों की नियुक्ति

रांची: राज्य गठन के वक्त से ही कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य बाधित था. शिक्षकों की नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा शर्त नियमावली न होने से यह परेशानी थी. अब नियमावली बना ली गयी है तथा विभाग अपने आवासीय विद्यालयों के लिए 500 शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. कल्याण सह समाज […]

रांची: राज्य गठन के वक्त से ही कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य बाधित था. शिक्षकों की नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा शर्त नियमावली न होने से यह परेशानी थी. अब नियमावली बना ली गयी है तथा विभाग अपने आवासीय विद्यालयों के लिए 500 शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. कल्याण सह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

वह सूचना भवन में अपने विभागों से संबंधित जानकारी दे रही थीं. मंत्री ने कहा कि अभी शिक्षकों के सौ फीसदी रिक्त पदों पर पार्ट टाइम शिक्षकों की नियुक्ति कर काम चलाया जा रहा है. आवासीय विद्यालयों में पहले जहां पठन-पाठन सहित रहने-खाने व अन्य खर्च के लिए प्रति विद्यार्थी 14590 रु सालाना दिये जाते थे. वहीं अब आठ वर्षों से लागू इस दर को बढ़ा कर 32410 रु प्रति विद्यार्थी कर दिया गया है. भवन निर्माण की स्वीकृति विभाग ने दी है. यह काम अार्टिकल 275(1) के तहत केंद्रीय अनुदान से होगा उधर, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी खिलाड़ी देनेवाले बालिका उच्च विद्यालय (स्पोर्ट्स सेंटर), बरियातू में वर्षों से लंबित मांग के आलोक में एस्ट्रोटर्फ निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. पांच मेसो अस्पताल के अब तक संचालन शुरू न होने संबंधी एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हमलोग अस्पताल संचालन कर सकने वाली अच्छी संस्था की खोज में हैं. संवाददाता सम्मेलन में समाज कल्याण निदेशक राजीव रंजन व आदिवासी कल्याण आयुक्त हर्ष मंगला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
छह जिलों में कामकाजी महिला छात्रावास बनेंगे
समाज कल्याण विभाग ने राज्य के छह जिलों में कामकाजी महिलाअों के लिए छात्रावास निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इनमें देवघर, दुमका, पलामू, गिरिडीह, हजारीबाग व चाईबासा जिले शामिल हैं. वहीं राज्य भर के प्ले स्कूलों के संचालन के लिए नियमावली का भी गठन कर कैबिनेट से इसे अनुमोदित करा लिया गया है. रांची के चिरौंदी में अोल्ड-एज होम का निर्माण कराया जा रहा है. इधर, कानून के उल्लंघन मामले में दोषी रिमांड होम में रह रहे बच्चों के मामलों के त्वरित निबटारे के लिए सभी रिमांड होम में वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. पहले चरण में रांची, दुमका, देवघर तथा प. सिंहभूूम तथा किशोर न्यास बोर्ड गढ़वा में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इधर, रांची के रिमांड होम में बच्चों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
कल्याण विभाग की उपलब्धियां
1. अब तक 60341 वन पट्टा के माध्यम से 84878 एकड़ भूमि का आवंटन हुआ 2. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 34 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति 3. कौशल विकास के तहत 2792 युवाअों को प्रशिक्षण व रोजगार 4. चालू वित्तीय वर्ष में सरना-मसना स्थल घेराबंदी की 609 योजनाएं स्वीकृत
समाज कल्याण विभाग की उपलब्धियां
1. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गत वर्ष 11510 लाभुकों के मिला लाभ 2. महानगरों में पलायन कर बालिकाअों व महिलाअों के लिए दिल्ली में हेल्प लाइन नंबर 10582 गठित 3. राज्य के सभी जिलों में बनेंगे वृद्धाश्रम 4. एचआइवी/एड्स पीड़ितों को भी 600 रु का राज्य सुरक्षा पेंशन देय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें