जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने फोकस एरिया में एसएचजी को लाइसेंस देने की जरूरत बतायी. कहा कि मशीनों में खराबी की शिकायतों पर संबंधित एजेंसियों द्वारा तुरंत सुधार करना सुनिश्चित कराया जाना चाहिए. सभी जिला समय पर अनाज का उठाव कर वितरण की व्यवस्था करें.
एफसीआइ पदाधिकारी गोदामों में अनाज की उपलब्धता पक्का करें. गोदामों की कमी होने पर जिला स्तर पर फैसला लेकर किराये पर जगह लें. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी जिलों में मशीनों को माध्यम से खाद्यान्नों का वितरण किया जाये. मुख्य सचिव ने राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को आधार सीडिंग से जोड़ने के निर्देश दिये. कहा कि जिनके आधार नहीं हैं, उनसे आधार बनवायें. नहीं बनाये जाने पर राशन कार्ड रद्द करें. मई माह के राशन का उठाव ई-पॉस के जरिये किया जाये. ई-पॉस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये.