काफी दर्द भी रहता था. आर्किड मेडिकल सेंटर की बोटॉक्स क्लिनिक में उन्हें डॉ उज्जवल रॉय ने देखा. पहले इंजेक्शन के बाद ही उनकी आंखें 90 प्रतिशत खुल गयी है. ज्ञात हो की ऐसे कई बीमारियां का इलाज डॉ उज्जवल राय पहले भी करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई न्यूरो से संबंधित बीमारियां देखने को मिलती हैं.
Advertisement
हुई सर्जरी, बसंती अब पहले की तरह देखेगी
रांची: नामकुम की रहनेवाली बसंती अब पहले की तरह ठीक से देख पायेगी. ऑर्किड मेडिकल सेंटर के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ उज्जवल राय के प्रयास से यह सब संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों से बसंती की दोनों आंखें खुद ब खुद बंद हो जाया करती थी. उसकी यह बीमारी इतनी बढ़ गयी […]
रांची: नामकुम की रहनेवाली बसंती अब पहले की तरह ठीक से देख पायेगी. ऑर्किड मेडिकल सेंटर के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ उज्जवल राय के प्रयास से यह सब संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों से बसंती की दोनों आंखें खुद ब खुद बंद हो जाया करती थी. उसकी यह बीमारी इतनी बढ़ गयी की दिन की रोशनी में भी शायद ही ठीक से आंखें खोल पाती थी.
काफी दर्द भी रहता था. आर्किड मेडिकल सेंटर की बोटॉक्स क्लिनिक में उन्हें डॉ उज्जवल रॉय ने देखा. पहले इंजेक्शन के बाद ही उनकी आंखें 90 प्रतिशत खुल गयी है. ज्ञात हो की ऐसे कई बीमारियां का इलाज डॉ उज्जवल राय पहले भी करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई न्यूरो से संबंधित बीमारियां देखने को मिलती हैं.
क्या हैं मुख्य लक्षण
आंखों का स्वत: बंद हो जाना.
मुंह का एक तरफ हो जाना.
गर्दन का एक तरफ मुड़ जाना
मांसपेशियों में तनाव एवं लकवा की शिकायत
क्रोनिक माइग्रेन : सरदर्द
लकवा
सेरब्रल पाल्सी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement