17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों पर लाखों का टैक्स बकाया

होल्डिंग टैक्स बकायेदारों में बीएसएनएल को भेजी गयी नोटिस खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के कई ऐसे सरकारी विभाग हैं, जिन्होंने लंबे समय से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है. नगर परिषद को ससमय राजस्व नहीं मिल पाने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है. टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची में […]

होल्डिंग टैक्स बकायेदारों में बीएसएनएल को भेजी गयी नोटिस

खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के कई ऐसे सरकारी विभाग हैं, जिन्होंने लंबे समय से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है. नगर परिषद को ससमय राजस्व नहीं मिल पाने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है. टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची में सबसे पहला स्थान सिविल सर्जन कार्यालय का है. इस कार्यालय पर नगर परिषद का 14. 78 लाख रुपये बकाया है.
सरकारी विभागों में बकाये टैक्स को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद ने सबसे पहले बीएसएनएल को टैक्स भुगतान के लिए नोटिस जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बीएसएनएल पर टैक्स की बड़ी रकम बकाया है. लंबे समय से दूर संचार विभाग टैक्स का भुगतान नहीं कर रही है. जिला स्तर पर हाल में हुई समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी. सूत्र बताते हैं कि डीएम जय सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी को इस मामले में राशि वसूली के लिए कार्रवाई करने को कहा है.
दूरसंचार विभाग पर नगर परिषद का 10.8 लाख रुपये टैक्स बकाया है. वहीं बीएसएनएल के अलावा भी कई ऐसे विभाग हैं, जो टैक्स भुगतान करना मुनासिब नहीं समझ रहे. नप के कार्यपालक पदाधिकारी सियाराम सिंह ने बकायेदार विभागों को नोटिस जारी करते हुए टैक्स की राशि जमा करने को कहा है.
विभाग बकाया राशि
सीएस कार्यालय 14. 78 लाख
कोशी कॉलेज 6.92 लाख
सदर प्रखंड कार्यालय 6.50 लाख
जिप कार्यालय 5. 40 लाख
सदर अनुमंडल कार्यालय 4. 31 लाख
डीआरडीओ कार्यालय 3.96 लाख
विद्युत कार्यालय 2.01 लाख
भवन निर्माण विभाग 1. 19 लाख
घर से गायब डोमी बांका से बरामद : चौथम. थाना में दर्ज अपहरण का मामला हाईटेक ड्रामा साबित हुआ है. इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. बताया जाता है कि कर्ज के दबाव में घर फरार ढ़ाढ़ी (बेलदौर) के डोमी राम को थानाध्यक्ष की टीम ने बांका से सकुशल बरामद किया. डोमी राम ने पुलिस अधिकारी के समक्ष दिये बयान में कहा कि बेटे की नौकरी एवं बेटी की शादी में लिये पांच लाख के कर्ज अदा नहीं करने पर बढ़ते दबाव से तंग आकर उसने घर छोड़ दिया था. वहां से बस से सफर करते बांका आ गया. विदित हो कि पिता के गायब होने पर बेटे ने चौथम थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें