डुमरा : प्रखंड के मधुबन बसहा गोट के प्राथमिक विद्यालय कन्या उर्दू के प्रधानाध्यापक व अन्य सहायक शिक्षक-शिक्षिका द्वारा समय पर विद्यालय नहीं आने के एक परिवाद पर जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी गंभीरता से लेते हुए डीइओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि मधुबन निवासी मो असरफ ने एक परिवाद दायर किया था, जिसमें शिक्षकों को समय पर नहीं आने का आरोप लगाया था.
सुनवाई के दौरान डीइओ ने बताया कि पूर्व में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें सहायक शिक्षक अब्दुल बहाव व निकहत निशा अनुपस्थित पाये गये थे व प्रधानाध्यापिका अनवरी बेगम द्वारा एमडीएम में गड़बड़ी करने का मामला प्रतिवेदित की गयी थी. डीइओ ने बताया कि प्रधानाध्यापिका व सहायक शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. उक्त शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया है. जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने अपने प्रतिवेदन में डीइओ को निर्देश दिया कि प्रधानाध्यापिका के द्वारा एमडीएम के अर्थदंड जमा नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध नीलामवाद दायर करे व सहायक शिक्षकों के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करें.