जहानाबाद : पटना-गया रेल खंड में जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट और कनौदी गांव के समीप शुक्रवार को हुईं दो घटनाओं में ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक दिलीप कुमार राय (46 वर्ष) स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पीउन थे, जबकि युवती के शव की पहचान अभी नहीं हुई है. दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. रेल थाने में दो यूडी केस दर्ज किये गये हैं.
Advertisement
जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट व कनौदी गांव के समीप हुईं घटनाएं
जहानाबाद : पटना-गया रेल खंड में जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट और कनौदी गांव के समीप शुक्रवार को हुईं दो घटनाओं में ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक दिलीप कुमार राय (46 वर्ष) स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पीउन थे, जबकि युवती के शव की पहचान […]
खबर के अनुसार भभुआ(कैमूर) के विशवार गांव के मूल निवासी दिलीप कुमार राय जहानाबाद गांधी मैदान के इलाके में किराये के मकान में रहते थे. व्यवहार न्यायालय में वे पीउन थे. शुक्रवार को वे पुलिस प्रशासन से संबंधित कुछ डाक लेकर न्यायालय से निकले थे. कोर्ट हॉल्ट पर 63248 डाउन चलती ट्रेन में वे सवार तो हो गये, लेकिन डिब्बे के गेट पर लटकी हालत में उनका पैर पावदान से नीचे लटक गया और दूर तक प्लेटफॉर्म से रगड़ाते हुए चला गया.
अंतत: वे ट्रेन से गिर गये और कट जाने से उनके शरीर के कई टुकड़े हो गये. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, जहानाबाद स्टेशन से उत्तर कनौदी गांव के समीप 63245 अप पैसेंजर ट्रेन से गिर कर 18 वर्षीया एक युवती की मौत हो गयी. बताया गया है कि युवती जहानाबाद स्टेशन पर उतरने के लिए गेट पर खड़ी थी, उसी दौरान अचानक वह गिर गयी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. युवती के शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है. उसने बैगनी कलर का समीज-सलवार और उजले रंग का दुपट्टा पहन रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement