30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस सोसायटी ने पीड़ित परिवारों को दी सहायता

पूर्व विधायक ने पीड़ितों को दी सांत्वना ओबरा : प्रखंड के करसाव पंचायत के तकीपुर टोले में रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि का वितरण किया गया. वितरण का कार्य रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मनोज सिंह व स्वराजa पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमप्रकाश सिंह ने सहायता राशि मुहैया करायी है. कइल राजवंशी, रमन […]

पूर्व विधायक ने पीड़ितों को दी सांत्वना
ओबरा : प्रखंड के करसाव पंचायत के तकीपुर टोले में रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि का वितरण किया गया. वितरण का कार्य रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मनोज सिंह व स्वराजa पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमप्रकाश सिंह ने सहायता राशि मुहैया करायी है.
कइल राजवंशी, रमन राजवंशी, रामाशीष राजवंशी, सिकंदर राजवंशी व जतन राजवंशी को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सहायता राशि मुहैया करायी गयी है. उपस्थित पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए पूर्व विधायक सोमप्रकाश सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी का यह कदम सराहनीय है.
स्वराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव एवं कुमुद रंजन ने बताया कि पार्टी द्वारा पीड़ित परिवारों को सहायता राशि भी मुहैया कराया गया है. सोम प्रकाश सिंह ने कहा कि मनुष्य को विपत्ति के समय धैर्य से काम लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा धोती, साड़ी, बाल्टी, तिरपाल सहित अन्य सामग्री पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जा रही है. इस मौके पर शिवपूजन राम, विंदेश्वरी यादव, कुमुद रंजन, कुमार राजेश, लक्ष्मण यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें