21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 तक बिजली बहाल नहीं हुई, तो 30 से करेंगे अनशन

बिजली संघर्ष समिति के सदस्य व बिजली विभाग के पदाधिकारी हुए शामिल सिमरिया : प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में बिजली समस्या को लेकर गुरुवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बिजली संघर्ष समिति के सदस्य व बिजली विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें बिजली समस्या के समाधान को लेकर […]

बिजली संघर्ष समिति के सदस्य व बिजली विभाग के पदाधिकारी हुए शामिल
सिमरिया : प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में बिजली समस्या को लेकर गुरुवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बिजली संघर्ष समिति के सदस्य व बिजली विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें बिजली समस्या के समाधान को लेकर वार्ता की गयी. लेकिन विभाग के पदाधिकारियों की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इससे वार्ता विफल हो गया.
वार्ता विफल होने के बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिनोद बिहारी पासवान ने कहा कि 29 जून तक बिजली विभाग बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार नही किया, तो 30 जून से आमरण अनशन होगा. वहीं एसडीओ, सीओ जयप्रकाश करमाली, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, राजद नेता मनोज चंद्रा, उप प्रमुख ललिता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, इमदाद हुसैन आदि ने भी प्रखंड की बिजली समस्या पर चिंता जतायी. बिजली विभाग की ओर से मौजूद एसडीओ राम आनंद पासवान ने बिजली कर्मियों व संसाधन की कमी की बात कही. उनका कहना था कि उक्त कमियों के कारण चतरा जिला का विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है. उसे दुरुस्त करने के लिए संसाधन की घोर कमी है. मौके पर सुनीता देवी, सलीम अख्तर, आलोक रंजन, मो फारुक, रमेश सिंह, अशोक मालाकार, ललित राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें