11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जीलिंग: डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन से मांगा इस्तीफा

दार्जीलिंग : पहाड़ी माइनोरिटी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन से इस्तीफा देने की अपील की गयी है. ईसाई समुदाय के संयुक्त संगठन युनाइटेड क्रिश्च्यन माइनोरिटी आर्गनाइजेशन ने यह अपील की है. दार्जीलिंग प्रेस गिल्ड में युनाइटेड क्रिश्चियन माइनोरिटी आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष फिलोमन लिम्बू ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पहाड़ पर अलग राज्य के […]

दार्जीलिंग : पहाड़ी माइनोरिटी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन से इस्तीफा देने की अपील की गयी है. ईसाई समुदाय के संयुक्त संगठन युनाइटेड क्रिश्च्यन माइनोरिटी आर्गनाइजेशन ने यह अपील की है.
दार्जीलिंग प्रेस गिल्ड में युनाइटेड क्रिश्चियन माइनोरिटी आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष फिलोमन लिम्बू ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पहाड़ पर अलग राज्य के आंदोलन में समस्त ईसाई समुदाय सहभागी है. आज गोरखालैंड के समर्थन में ईसाई समुदाय के लोगों ने युनाइटेड क्रिश्चियन माइनोरिटी आर्गनाइजेशन के नेतृत्व में दार्जीलिंग, मिरिक, कर्सियांग, डुवार्स, सिंहमारी और मेरीभिला आदि क्षेत्रों में विराट रैली भी निकाली. 1986 के गोरखालैंड आन्दोलन में भी पहाड़ के ईसाई शामिल हुए थे. वर्ष 2007 और 2013 में भी इनलोगों ने गोरखालैंड आंदोलन में भाग लिया था. श्री लिम्बू ने आगे कहा कि गोरखालैंड का समर्थन करते हैं, क्योंकि गोरखालैंड सभी के लिए जरूरी है.
इस बीच, आज भी गोजमुमो ने दार्जीलिंग के रेलवे स्टेशन, सिंहमारी आदि क्षेत्रों में गोरखालैंड के पक्ष में विराट रैली निकाली. इस रैली ने शहर प्रमुख मार्गों की परिक्रमा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें