13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में रोजगार मेला आज

कोडरमा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना अंतर्गत 23 जून को दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2017 का आयोजन किया गया है. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में आयोजित मेले की तैयारी की गयी है. मेले में अलग-अलग स्टॉल बनाये गये हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी […]

कोडरमा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना अंतर्गत 23 जून को दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2017 का आयोजन किया गया है. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में आयोजित मेले की तैयारी की गयी है.
मेले में अलग-अलग स्टॉल बनाये गये हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत ने बताया कि सुबह 11:30 बजे मेले का उदघाटन शिक्षा मंत्री करेंगी. उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय में जिले के 5300 शिक्षित बेरोजगारों का निबंधन हैं. मेले के आयोजन से उन्हें लाभ मिलने की उम्मीद हैं. मेला में युवाओं को रोजगार देने के लिए अब तक विभिन्न जगहों की 15 कंपनियों व संस्थाओं ने सहमति दी हैं.
इसमें न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन पटना, वेरीटिज टेक्नोलॉजी पटना, कोसमो केयर दानापुर पटना, एक्वा हेल्थ केयर पटना, यूथ फॉर जाब रांची, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी आॅफ फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. आदित्यपुर, जमशेदपुर, होप केयर सर्विसेज इंडिया प्रा. लि. पटना, टाटा नगर कोनार्क सिक्यूरिटी प्रा. लि. जमशेदपुर, सेंटल ट्रेनिंग एंड स्कील डेवलपमेंट गिरिडीह, अंबर भारद्वाज इंडकन एजुकेशन प्रा. लि. कोडरमा, सलूजा स्टील पावर प्रा. लि., जिमिट सर्विसेज कोडरमा, एलआइसी झुमरीतिलैया शाखा, वीर झारखंड विकास सेवा मंच कोडरमा, ट्रिपल केनोपी सिक्यूरिटी प्रा. लि. पटना शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें