Advertisement
नहीं मिला अमेरिका का वीजा, लौटे स्वास्थ्य मंत्री
अमेरिका के न्यू जर्सी में 21 से 25 जून तक आयोजित हेल्थ रिफॉर्म सेमिनार में हिस्सा लेना था रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी 20 जून को अमेरिका जाने के लिए दिल्ली गये थे, पर अमेरिका का वीजा नहीं मिलने के कारण उन्हें दिल्ली से ही लौटना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्री समेत एनएचएम निदेशक केएन झा, […]
अमेरिका के न्यू जर्सी में 21 से 25 जून तक आयोजित हेल्थ रिफॉर्म सेमिनार में हिस्सा लेना था
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी 20 जून को अमेरिका जाने के लिए दिल्ली गये थे, पर अमेरिका का वीजा नहीं मिलने के कारण उन्हें दिल्ली से ही लौटना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्री समेत एनएचएम निदेशक केएन झा, निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल व मंत्री के आप्त सचिव जेपी शर्मा को अमेरिका जाना था.
अमेरिका के न्यू जर्सी में 21 से 25 जून तक हेल्थ रिफॉर्म पर सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें इन्हें हिस्सा लेना था. 23 जून को इन्हें कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. 20 जून को मंत्री अपने आप्त सचिव व एनएचएम निदेशक के साथ दिल्ली गये. वहीं निदेशक प्रमुख और रिम्स निदेशक रांची में ही रुक कर वीजा का इंतजार करते रहे. इधर, मंत्री को यूएस दूतावास से पहले दिन वीजा नहीं मिला. विदेश मंत्रालय व कई जगह बात करने के लिए मंत्री वहीं पर रहे, पर सफल नहीं हो सके. अमेरिकी दूतावास की ओर से कहा गया कि ए1, ए2 तथा बी1 और बी2 वीजा देने में कुछ समय और लगेगा, पर सेमिनार 21 जून से ही था और 23 जून तक इनके लिए पहुंचना संभव नहीं था. इस कारण मंत्री ने अमेरिका का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. गुरुवार की शाम वह दिल्ली से रांची लौट आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement