सीडब्ल्यूसी ने वेबकॉस एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
जमशेदपुर : केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने गुरुवार को सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अंतर्गत चांडिल बांये मुख्य कैनाल, गालूडीह बराज, गालूडीह कैनाल का निरीक्षण किया. परियोजना में मुख्य कैनाल से खेतों में पानी पहुंचाने के लिए रुट कैनाल बनाया जाना है, इसका वर्ष 2016 से सर्वे कर रही वेबकॉस एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ टीम ने गुरुवार की शाम स्थानीय निर्मल गेस्ट हाउस में बैठक की. टीम ने 15 अगस्त तक एजेंसी का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया.
बैठक में केंद्रीय जल आयोग की टीम में निदेशक बलराम कुमार, दिल्ली से आये जल आयोग के सहायक अभियंता अपूर्वा राज, रंजीत कुमार के अलावा एसएमपी गालूडीह के सर्किल के एसइ राम निवास प्रसाद, इइ पीएन सिंह, आरके यादव, एचएन गुप्ता, अशोक दास, प्रमोद कुमार, केपी यादव, जेपी चौधरी के अलावा वेबकॉस एजेंसी के पदाधिकारियों में पीके सिंह, एसएमपी से नोडल पदाधिकारी एचएन गुप्ता, मनोज कुमार आदि मौजूद थे. समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.