7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया बनी भूलीवासियों का सिरदर्द

भूली : बी-ब्लॉक से धनबाद को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण भूलीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पुलिया का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन तोड़े जाने एवं डायवर्सन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव एवं कांग्रेस नेता नीलूकांत सिन्हा के नेतृत्व में बीटीए के अधिकारियों […]

भूली : बी-ब्लॉक से धनबाद को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण भूलीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पुलिया का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन तोड़े जाने एवं डायवर्सन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव एवं कांग्रेस नेता नीलूकांत सिन्हा के नेतृत्व में बीटीए के अधिकारियों को शिकायत की. बीटीए के अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर पहुंचा तथा पुलिया का निर्माण कार्य बंद करा दिया.

क्या है मामला : लोगों का कहना है कि ठेकेदार पहले टूटी हुई पाइप की मरम्मत आैर डायवर्सन को दुरुस्त करे, तभी कार्य शुरू करने दिया जायेगा. लोगों ने ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेकर काम कराये आैर बीटीए के कुआं का ताला तोड़ वहां से पानी लिये जाने की शिकायत की. इस पर बीटीए अधिकारियों ने तत्काल ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से जोड़े गये बिजली के कनेक्शन को काट दिया तथा कुएं में भी ताला बंद कर दिया.
पानी के लिए तरसे लोग : पुलिया निर्माण स्थल से होकर ही बीसीसीएल की मेन पाइपलाइन बी ब्लॉक क्षेत्र में गयी है. पुलिया निर्माण के क्रम में कई बार पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया गया. इधर दस दिन पहले भी कार्य के दौरान पाइपलाइन टूट गयी थी, जिससे बी ब्लॉक, न्यू बी टाइप आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप है.
डायवर्सन हुआ खतरनाक : पुलिया निर्माण स्थल के बगल में बनाये गये डायवर्सन में आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वाहनों एवं लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. अगर जल्द डायवर्सन को दुरुस्त नहीं किया गया तो बरसात के दिनों में भूली धनबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बंद हो जायेगा, जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
नहीं तो ठेकेदार के विरुद्ध होगी कार्रवाई
ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन तोड़े जाने की शिकायत मिली है. जब उक्त स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि ठेकेदार द्वारा अवैध ढंग से बिजली कनेक्शन लिया गया आैर कुएं का भी ताला टूटा हुआ मिला. तत्काल कुएं में ताला लगाया गया एवं बिजली का कनेक्शन काट दिया गया. ठेकेदार को पाइप लाइन दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. पाइप लाइन मरम्मत नहीं कराने पर ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बीडी सिंह, कार्मिक प्रबंधक, बीटीए
शिकायत करने पर धमकी देता है ठेकेदार
पुलिया निर्माण के दौरान अब तक चार बार पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया गया, जिससे महीनों तक लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा. वहीं घटिया डायवर्सन बनाये जाने के कारण आये दिन लोग दुर्घनाग्रस्त हो रहे हैं. ठेकेदार से शिकायत करने पर वह बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देता है. जब तक पाइप लाइन और डायवर्सन की मरम्मत होती है तो मजबूरन काम बंद कराना पड़ेगा.
अशोक यादव, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें