माह-ए-रमजान. मसजिदों के आसपास पुख्ता रहेगी सुरक्षा
Advertisement
अलविदा की नमाज आज मसजिदों में जुटेंगे नमाजी
माह-ए-रमजान. मसजिदों के आसपास पुख्ता रहेगी सुरक्षा शरारती तत्वों पर रहेगी पुिलस की कड़ी नजर बांका : रमजान माह के अंतिम जुमे की नमाज शुक्रवार को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न मसजिदों के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया गया है. सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने […]
शरारती तत्वों पर रहेगी पुिलस की कड़ी नजर
बांका : रमजान माह के अंतिम जुमे की नमाज शुक्रवार को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न मसजिदों के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया गया है. सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियोंं को सख्त आदेश देते हुए कहा गया है कि नमाज के एक घंटा पहले ही अपने-अपने क्षेत्र के मसजिदों के आसपास की स्थिति का मुआयना करें और खासकर शरातीत्वों पर विशेष निगाह रखें. वहीं आने जाने वाले संदिग्ध लोगों व वाहनों की सधन चेकिंग भी करें. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे.
रमजान को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल: रमजान का महीना इबादत के साथ गुजर रहा है. इसके साथ ही शहर के मुख्य बाजार की रौनक भी बढ़ गई है. हाट-बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. जैसे-जैसे ईद का दिन करीब आ रहा हैं बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. ईद की खरीदारी के लिए दिन-रात बाजार में भीड़ लग रही है. इस दौरान रोजेदारों के इफ्तार व सेहरी के लिए सेवइयां सहित फलों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. खासकर सेवई, टोपी, इत्र सहित अन्य जरूरत की दुकानें पर खरीदारी के लिए लोगों की ज्यादा भीड़ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement