7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा में झंडापुर की पल्लवी को राज्य में नौंवा स्थान

नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर की छात्रा है पल्लवी बिहपुर : बिहपुर के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर की छात्रा पल्लवी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में नौवां स्थान हासिल कर जिले का नौम रौशन किया है. झंडापुर निवासी कुमार कमलनयन व सरिता देवी की पुत्री पल्लवी ने कुल 500 में 455 अंक […]

नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर की छात्रा है पल्लवी

बिहपुर : बिहपुर के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर की छात्रा पल्लवी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में नौवां स्थान हासिल कर जिले का नौम रौशन किया है. झंडापुर निवासी कुमार कमलनयन व सरिता देवी की पुत्री पल्लवी ने कुल 500 में 455 अंक लाया है. इसने हिंदी में 85, संस्कृत में 84, गणित में 100, सोशल साइंस में 75 प्रायोगिक में 20, नेचुरल साइंस में 71 व प्राय़ोिगक में 20 और पांचवें पेपर अंगरेजी में 79 अंकों के साथ 91 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. दादा नवलकिशोर राय, चाचा राजीव नयन, चाची हीरा कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्य पल्लवी की उपलब्धि से काफी खुश हैं.
पल्लवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने परिवार के सदस्यों को दिया. पल्लवी के पिता की झंडापुर में मोबाइल रिपेयरिंग की एक छोटी सी दुकान है और चाचा शिक्षक हैं. छोटा भाई आदित्य नयन सैनिक स्कूल ग्वालपारा में 11वीं में पढ़ रहा है.
बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है पल्लवी
पल्लवी आगे चलकर बैकिंग सेक्टर में जाना चाहती है. पल्लवी के स्कूल नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर में उसकी सफलता पर खुशी का माहौल है. प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधरी को भी पल्लवी की सफलता के लिए बधाइयां मिल रही हैं. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि उन्हें पल्लवी की मेधा पर यकीन था कि वह अच्छा करेगी. पल्लवी के घर से स्कूल की दूरी 500 मीटर है. वह हर रोज सुबह चार बजे से पढ़ाई करती थी.
टॉप टेन में सात लड़कियां
जिले के टॉप टेन में सात लड़कियां शामिल हैं. हाइ स्कूल नारायणपुर की शैला खान दूसरे स्थान (451 अंक) पर रही. तीसरे स्थान पर श्री संत हाइ स्कूल घोघा की अरुणा कुमारी (447), चौथे स्थान पर हाइ स्कूल एकचारी के धर्मदेव कुमार (446), पांचवें स्थान पर हाइ स्कूल नारायणपुर की सोनाली कुमारी (445), छठे स्थान पर एमएस हाइ स्कूल बिहपुर की साक्षी प्रिया (444), सातवें स्थान पर हाइ स्कूल एकचारी के अंकित कुमार रंजन (443) व नेहरु हाइ स्कूल ढोलबज्जा के प्रिंस कुमार (443), आठवें स्थान पर एनएम हाइ स्कूल पेन भागलपुर के कुनाल कुमार (442), नवें स्थान पर सीडी गर्ल्स हाइ स्कूल शेरमारी की आंचल शर्मा व एनके हाइ स्कूल झंडापुर की निशा कुमारी (दोनों को 441 अंक) और दसवें स्थान पर श्री संत हाइ स्कूल घोघा के रमन कुंज (440 अंक) रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें