Advertisement
कई रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन
सावन आने से पहले ही मंडल रेल प्रशासन ने श्रावणी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. पिछले वर्ष साढ़े 12 लाख श्रद्धालु आये थे. इस वर्ष इस संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए हर तैयारी की जा रही है. आसनसोल. जसीडीह जिले के देवघर में लगनेवाले श्रावणी मेले […]
सावन आने से पहले ही मंडल रेल प्रशासन ने श्रावणी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. पिछले वर्ष साढ़े 12 लाख श्रद्धालु आये थे. इस वर्ष इस संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए हर तैयारी की जा रही है.
आसनसोल. जसीडीह जिले के देवघर में लगनेवाले श्रावणी मेले को लेकर आसनसोल रेल मंडल प्रशासन की तैयारियां तेज हो गयी हैं. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए उपाध्याय ने बताया कि श्रावणी मेले में देश के हर प्रांत और अंचल से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न सुपर फास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों से स्टेशनों से होते हुए मंदिर में आती है.
यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे मुख्यालय (कोलकाता) को कई नये प्रस्ताव दिये गये हैं. नये प्रस्तावों में नियमित चलने वाली मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही नौ अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव शामिल है. डॉ झा ने कहा कि बिहार तथा उत्तर प्रदेश के रूटों से श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ को देखते हुए जसीडीह से गोरखपुर, जसीडीह से जयनगर, जसीडीह से पटना, जसीडीह से गया रूटों पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. बांका से देवघर नये रूट पर भी अतिरिक्त ट्रेन चलाने की योजना है.
कुछ लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है. जसीडीह से मेन लाइन पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त जेनरल बोगी जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है. इनमें हावडा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा दानापुर एक्सप्रेस, कोलकाता दरभंगा एक्सप्रेस, कोलकाता दरभंगा गंगासागर एक्सप्रेस, हावडा इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस, सियालदह बलिया एक्सप्रेस, सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर, हावडा दरभंगा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे. मेले के दौरान जसीडीह मेन लाइन पर ट्रेनों के ठहराव के समय को पांच मिनट अतिरिक्त बढ़ाया जायेगा.
रेल मंडल के कमर्शियल इंस्पेक्टर जयदीप हाजरा ने कहा पिछले वर्ष के श्रवणी मेले में 10.56 करोड का मुनाफा हुआ था इस बार 12 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है. पिछले वर्ष के श्रवणी मेले में 12 लाख 53 हजार श्रद्धालु आये थे.
रेलवे एक्ट उल्लंघन के मामले आरपीएफ के
आसनसोल. आसनसोल स्टेशन में रेलवे एक्ट के विभिन्न मामलों के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकार प्रवेश करने, महिला बोगी में पुरूषों के यात्र करने, गलत स्थानों पर मूत्र त्याग करने के दोषी मामलों में जीआरपी के द्वारा मनमानी राशि जुर्माना वसूली को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने गलत कहा. इन मामलों को जीआरपी को आरपीएफ को सौंपना चाहिए. आसनसोल स्टेशन के सियालदह मुजफफरपुर फास्ट पैसेंजर, हावडा मोकामा पैसेन्जर, कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस एवं विशेषकर बिहार गामी रूटों पर बड़ी संख्या में पुरूष यात्री महिला डिब्बे में सफर करते हैं. प्लेटफॉर्म संख्या दो के कैरेज एंड वैगन के निकट से गुजरने वाले यात्रियों को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला जाता है. कुछ मामलों में जुर्माना के तहत एक सौ रूपये तक का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement