11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला क्षेत्र में समय पर व्यवस्था पूरी करे नगर निगम: उपायुक्त

देवघर: बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नगर निगम के द्वारा श्रावणी मेला में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की व स्थल निरीक्षण किया. डीसी ने शिवगंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर व इसे समय पर चालू करने की सारी व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया. निगम सीइओ द्वारा डीसी को बताया […]

देवघर: बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नगर निगम के द्वारा श्रावणी मेला में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की व स्थल निरीक्षण किया. डीसी ने शिवगंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर व इसे समय पर चालू करने की सारी व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया. निगम सीइओ द्वारा डीसी को बताया कि वर्षा होने के बाद में शिवगंगा में जल भराई का कार्य कराया जायेगा. नगर निगम से संबंधित कार्यों के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 08 जोन में बांट दिया गया है, तथा सभी जोन का दायित्व एक-एक पदाधिकारी व पर्यवेक्षक को सौंपा जायेगा.

पानी, बिजली व सफाई कार्यों के निष्पादन के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं. नगर निगम द्वारा 250 प्याऊ मेला क्षेत्र में संचालित होंगे. 50 स्थलों पर 500 लीटर वाला सिंटैक्स टैंक से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. खिजुरिया तक व रूटलाईन मेें कुमैठा तक की सफाई नगर निगम द्वारा करायी जायेगी. रूटलाइन में स्टैंड पोस्ट के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. 2.50 लाख स्थाई निवासी व एक लाख बाहरी श्रद्धालु के आकलन पर 75 की संख्या पर एक डस्टबीन की व्यवस्था की जायेगी. पुलिस आवासन में शौचालय की व्यवस्था की गई है. तिवारी चौक के निकट शेड का निर्माण कराया गया है तथा यहां डस्टबीन भी लटकाया जायेगा.

बीएड कॉलेज से आरके मिशन व तिवारी चौक से जलसार तक शेड बनाया जायेगा. नगर निगम द्वारा इस वर्ष 05 नया शौचालय, 942 चापाकल के अतिरिक्त इस साल 180 नया चापाकल लगाया जायेगा. एक हजार एलइडी बल्ब उपलब्ध है तथा अतिरिक्त बल्ब की आपूर्ति ईईसीएल द्वारा की जायेगी. डीसी ने नेहरू पार्क के समतलीकरण के कार्यों के लिए तीन जेसीबी लगाने का निर्देश दिया. साथ ही श्रावणी मेला के दौरान मंदिर से निकलने वाले फूल-बेलपत्र को प्रत्येक दिन दूर स्थान पर निस्तारित करने का निर्देश दिया. डीसी ने निगम सीइओ संजय कुमार सिंह, को सारी व्यवस्था समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान कांवरिया पथ, रुट लाइनिंग का भी निरीक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें