12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग करने से स्वस्थ रहता है तन-मन

योग दिवस . जगह-जगह लगा योग शिविर, हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास कहलगांव : विश्व योग दिवस पर बुधवार को जगह-जगह योग शिविर का आयोजन कर सामूहिक रूप से लोगों ने योगाभ्यास किया. शारदा पाठशाला के मैैदान पर भाजपा की ओर से सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया. कहलगांव के योग विद्यालय मेें भी […]

योग दिवस . जगह-जगह लगा योग शिविर, हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

कहलगांव : विश्व योग दिवस पर बुधवार को जगह-जगह योग शिविर का आयोजन कर सामूहिक रूप से लोगों ने योगाभ्यास किया. शारदा पाठशाला के मैैदान पर भाजपा की ओर से सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया. कहलगांव के योग विद्यालय मेें भी रोजाना के योग के अतिरिक्त विशेष रूप से योग के बारे में जानकारी दी गयी. कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में एनसीसी तथा एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने योग किया. इसके अलावा एसडी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, वंशीपुर के सर्वोदय क्लब में भी योग दिवस मनाया गया.
एनटीपीसी में योग शिविर लगा : एनटीपीसी के अलकनंदा भवन में आयोजित योग शिविर में योग आश्रम मंुगेर के योगाचार्य गोविंदाचार्य ने सामूहिक योग, ध्यान व प्रणायाम का अभ्यास कराया. भारत सरकार द्वारा जारी योग पर आधारित वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल ने स्वस्थ्य शरीर और मन के निर्माण में योग के महत्व को बताया.
केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल तथा विद्या भवन में भी योगाभ्यास कराया गया. मौके पर एजीएम प्रभात राम, पीके सावत, डीके गुप्ता, सुष्टि समाज के सभी सदस्य मौजूद थे. इससे पूर्व ‘योग प्रभात रैली’ निकाली गयी जिसमें समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, जीएम प्रचालन नीरज कपूर, जीएम एफएम एसएम झा, सृष्टि समाज की अध्यक्ष प्रतिमा सैमुअल, उपाध्यक्षा रीना झा, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी शामिल हुए. सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने भी अपनी यूनिटों में योगाभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें