राजमहल : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड रांची के प्रशासक विजय कुमार सिंह द्वारा राजमहल झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया. प्रशासक श्री सिंह ने कहा कि 30 जून तक जिला के सहकारी बैंक में डाटा को मर्ज कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने भू-अर्जन विभाग के कोष को शाखा में जमा करवाने संबंधित […]
राजमहल : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड रांची के प्रशासक विजय कुमार सिंह द्वारा राजमहल झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया. प्रशासक श्री सिंह ने कहा कि 30 जून तक जिला के सहकारी बैंक में डाटा को मर्ज कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने भू-अर्जन विभाग के कोष को शाखा में जमा करवाने संबंधित दिशा निर्देश दिये.
शाखा प्रबंधक श्याम प्रकाश पाठक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही तकनीकी समस्याओं से अवगत भी हुये. प्रशासक द्वारा जल्द ही शाखा के तकनीकी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया गया. शाखा निरीक्षण के उपरांत प्रशासक श्री सिंह ने ऐतिहासिक धरोहर राजमहल के हृदयस्थली सिंघीदलान का भी भ्रमण किये. भ्रमण के दौरान सिंघीदलान के ऐतिहासिक गाथा से अवगत हुये. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवनारायण राम, सहायक निबंधक कुमार गौतम, भूतपूर्व शाखा प्रबंधक काशी प्रसाद, पवित्र कुमार बराल, कामेश्वर राम, सुबोल साहा, पियूष कुमार, दिनेश मंडल, सरोज झा सहित अन्य उपस्थित थे.
लैंपस कार्यालय को संचालित करने की मांग
झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड रांची केेेे प्रशासक श्री सिंह के निरीक्षण के दौरान राजमहल लैम्पस समिति के कार्यकारिणी सदस्य सुबोल प्रसाद साहा, प्रवीण कुमार अग्रवाल, संतोष प्रसाद यादव, तरुण श्रीवास्तव सहित अन्य ने मांग पत्र सौंपकर राजमहल लैम्पस लिमिटेड के क्रियाकलापों की जांच कर चालू कराने की मांग की है.
बताया है कि समिति के सचिव स्वाधीन मंडल के मनमाने रवैये के तहत राजमहल कार्यालय के सभी संबंधित कागजात को अपने गृह निवास पर रखा गया है. समिति में निर्णय लेकर कई बार कागजात को कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है जिसपर कोई पहल नहीं हुआ है. 2011 से किये गये क्रियाकलापों की जांच करते हुये लैम्पस कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की गयी है.