13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा ने भतीजी व भौजाई को पीटा

दुस्साहस. बाइक चोरी मामले में देवर के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी गुलटेन की स्थिति गंभीर आइसीयू में चल रहा इलाज मोतिहारी : नगर थाने के चांदमारी अकौना में एक पुराने विवाद को लेकर एक देवर ने अपने ही भतीजा, भतीजी तथा भौजाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में चार […]

दुस्साहस. बाइक चोरी मामले में देवर के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी

गुलटेन की स्थिति गंभीर
आइसीयू में चल रहा इलाज
मोतिहारी : नगर थाने के चांदमारी अकौना में एक पुराने विवाद को लेकर एक देवर ने अपने ही भतीजा, भतीजी तथा भौजाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में चार वर्षीय भतीजा गुलटेन कुमार की स्थिति काफी गंभीर है, उसे स्थानीय मणि हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने बच्चों की स्थिति को काफी नाजुक बताया है, जबकि भाभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो अन्य भतीजी का भी इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा है.
सबीता देवी पति जैनेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार को घर में पूजा कर रही थी. इसी बीच उनके देवर प्रभात कुमार तिवारी,
नवनीत एवं अंशु कुमार आये और खंती से सर पर मार दिया, जिससे बेहोश हो गयी. वहीं मेरा बेटा गुलटेन कुमार मोबाइल पर खेल रहा था. वह चिल्लाया कि उसके मुंह में खंती घुसेड़ दिया. मेरे दोनों बेटी श्रेया और शिखा को भी मारा-पीटा. मोहल्लेवासियों ने मेरे पति को इसकी सूचना दी तब तक मेरे बेटे गुलटेन को भर्ती कराया. सबीता ने बताया कि 25 नवंबर 2016 को अपने देवर प्रभात कुमार तिवारी पर मारपीट को ले एक केस नगर थाना में दर्ज करायी थी. एक दो दिन पूर्व उनकी बाइक चोरी हो गयी. बुधवार की सुबह गाली देते हुए आये और जान से मार देने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें