13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ टीम खंगाल रही एक पत्रकार की कुंडली

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआइ टीम सीवान पहुंच एक पत्रकार की कुंडली खंगालने में जुटी है. राजदेव हत्याकांड के बाद से ही यह पत्रकार संदेह के घेरे में रहा है. सीबीआइ और सीवान पुलिस की शुरू से ही उस पर नजर है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसका कॉल […]

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआइ टीम सीवान पहुंच एक पत्रकार की कुंडली खंगालने में जुटी है. राजदेव हत्याकांड के बाद से ही यह पत्रकार संदेह के घेरे में रहा है. सीबीआइ और सीवान पुलिस की शुरू से ही उस पर नजर है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसका कॉल डिटेल्स निकाला था और उसके एक-एक पहलू की जांच की थी.

इधर, सीबीआइ टीम भी केस का चार्ज लेने के बाद घटना से पहले से लेकर अब तक का उसका कॉल डिटेल्स निकाल कर उसे खंगाल रही है. उसके पैतृक गांव से लेकर उसके अन्य ठिकानों, कारोबार व सामाजिक स्थिति से लेकर अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है. सीबीआइ ने पत्रकार और राजदेव रंजन के बीच हुए बातचीत के कॉल डिटेल्स और

सीबीआइ टीम खंगाल रही एक…
टावर
लोकेशन की पड़ताल कर रही है. पत्रकार के पैतृक थाने पहुंच कर भी सीबीआइ ने कई बार उसके व उसकी गतिविधि के संबंध में जानकारी ली है. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच सीबीआइ के जिम्मे है, इसलिए इसके बारे में कुछ बताना संभव नहीं है. नौतन की आबिदा की भूमिका व कॉल डिटेल्स की जांच का मामला सामने आने के बाद सीबीआइ की जांच के जद में एक पत्रकार के शामिल होने से जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है. गौरतलब हो कि 13 मई 2017 की शाम नगर के स्टेशन रोड स्थित फलमंडी के समीप गोली मार कर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को 10वां आरोपित बनाया गया है.
राजदेव हत्याकांड
थाने पहुंच पत्रकार के बारे में ली जानकारी
नौतन की आबिदा के बाद पत्रकार का नाम आने से चर्चाओं का बाजार गरम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें