21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में इंटर आर्ट्स का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले रहा बेहतर

साहिबगंज : जिला का इंटर आर्ट्स 2017 का रिजल्ट पिछले वर्ष के तरह इस वर्ष अच्छा हुआ है. 65.41 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. वर्ष 2016 में 51.27 फीसदी परीक्षार्थी जिला में पास हुये थे. रिजल्ट में इस हिसाब से लगभग 15 फीसदी इजाफा हुआ है. जिला से इस साल परीक्षा परीक्षा में […]

साहिबगंज : जिला का इंटर आर्ट्स 2017 का रिजल्ट पिछले वर्ष के तरह इस वर्ष अच्छा हुआ है. 65.41 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. वर्ष 2016 में 51.27 फीसदी परीक्षार्थी जिला में पास हुये थे. रिजल्ट में इस हिसाब से लगभग 15 फीसदी इजाफा हुआ है. जिला से इस साल परीक्षा परीक्षा में 4866 परीक्षार्थी शामिल थे.

जानकारी के अनुसार प्रथम श्रेणी में 147, द्वितीय श्रेणी में 2331 व तृतीय श्रेणी में 705 परीक्षार्थी पास हुये. यानी कुल पास परीक्षार्थियों की संख्या 3183 है.

जिला में लड़कियां अव्वल
इंटर आर्ट्स से रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले अच्छा रहा. कुल परीक्षार्थियों में 1719 लड़की व 1464 लड़के परीक्षा में पास हुये है. प्रथम श्रेणी में 85 लड़की व 62 लड़के हैं. इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी में 1307 लड़की व 1024 लड़के पास हुये हैं. तृतीय श्रेणी में 327 लड़कियां पास हुई हैं.
झारखंड में 16वां स्थान
इंटर के रिजल्ट में झारखंड में साहिबगंज जिला रिजल्ट में झारखंड में साहिबगंज जिला 16वां स्थान हासिल किया है. संताल परगना के छह जिलों में जामताड़ा के बाद साहिबगंज जिला दूसरा स्थान है.
टॉप 15 साहिबगंज कॉलेज नहीं : इंटर आर्ट्स के जिला टॉप 15 में साहिबगंज कॉलेज का एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं है. खास बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियो का प्रदर्शन इस बार काफी अच्छा रहा है. पतना के बीएसए महिला इंटर कॉलेज के चार परीक्षार्थी टॉप 15 में है. संत जॉन मुंडली स्कूल के विद्यार्थियों का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें