17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट में हबीबपुर ने जमाया शील्ड पर कब्जा

बड़हरिया : प्रखंड के महमूदपुर ग्राउंड में मंगलवार की रात में एमसीसी महमूदपुर के तत्वावधान में मोदी क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मैच हबीबपुर व तिलसंडी-510 के बीच खेला गया. हबीबपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चार ओवर में 36 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करती हुई तिलसंडी-510 की टीम महज 18 […]

बड़हरिया : प्रखंड के महमूदपुर ग्राउंड में मंगलवार की रात में एमसीसी महमूदपुर के तत्वावधान में मोदी क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मैच हबीबपुर व तिलसंडी-510 के बीच खेला गया. हबीबपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चार ओवर में 36 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करती हुई तिलसंडी-510 की टीम महज 18 रनों पर सिमट गयी.

इस प्रकार हबीबपुर ने तिलसंडी-510 को 19 रनों से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन युवा भाजपा नेता विजय चंद्रप्रकाश उर्फ हैप्पी यादव ने फीता काट कर किया. इस मौक़े पर श्री यादव ने खेल को तंदुरुस्ती के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है.

इस मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम पासवान,अवधनारायण पांडेय आदि ने विजेता टीम के कप्तान अशोक यादव को विजेता कप प्रदान किया. वहीं दिनेश शर्मा ,जैकी कुमार आदि ने उपविजेता टीम के कप्तान सतीश कुमार को रनर कप प्रदान किया. वहीं हबीबपुर के खेलाड़ी मैन ऑफ़ सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अशोक कुमार को दिया गया. जबकि हबीबपुर के ही खेलाड़ी अरमान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार व अकबर को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें