13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहन भिड़े, पांच घंटे तक जाम

लकड़ीनबीगंज : भगवानपुर प्रखंड के सुघड़ी प्राथमिक विद्यालय के सामने ट्रक एवं मारुति की बुधवार की अहले सुबह भिड़ंत हो गयी. इस घटना में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक सड़क पर ही पलट गया. इस घटना के बाद एसएच 73 पर बड़े वाहनों आवागमन बाधित हो गया. […]

लकड़ीनबीगंज : भगवानपुर प्रखंड के सुघड़ी प्राथमिक विद्यालय के सामने ट्रक एवं मारुति की बुधवार की अहले सुबह भिड़ंत हो गयी. इस घटना में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक सड़क पर ही पलट गया. इस घटना के बाद एसएच 73 पर बड़े वाहनों आवागमन बाधित हो गया. चार पहिया व दो पहिया किसी तरह से निकल जा रहे थे. करीब पांच तक आवागमन बाधित रहा और सड़क की दोनों तरफ बड़े वाहनों की कतारें लग गयी.

इधर ट्रक व कार की टक्कर में कार का एयर बैग खुल गया, जिससे उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गये. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष ने जेएसबी मंगा पलटे ट्रक को सीधा करवाया. इसके बाद दोनों को सड़क पर से हटवाया. इसके बाद एसएच 73 पर आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सका. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को थाने में लाया गया है. मालिकों की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें