हुसैनाबाद : पतंजली योग समिति जपला व भारत स्वाभिमान की ओर से विश्व योग दिवस के अवसर पर कर्पूरी ठाकुर अनुमंडलीय मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया है. 21 जून को आयोजित इस शिविर में प्रशासनिक अधिकारी शिक्षक ,कई विद्यालय व महा विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि शिरकत करेंगे. इस शिविर को सफल बनाने में योग प्रशिक्षक अखिलेश सिंह, डॉ मलय कुमार राय, विजय कश्यप, अंगद किशोर, प्रो विसी ठाकुर सहित अन्य लोग सक्रिय रहेंगे.
मेदिनीनगर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर मंगलवार को पहल ट्रस्ट द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान के पूर्व पहल ट्रस्ट के सदस्यों ने रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. शिविर का उदघाटन पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने किया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सह झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने की.
शिविर में एसपी श्री माहथा ने कहा कि जो व्यक्ति रक्तदान कर रहा है, उसके मन में एक महान सोच रहती है कि कैसे दूसरों की मदद करनी है. जो व्यक्ति अपनी खून देकर किसी की जान बचाने की बात सोचता है, उस मन में कभी भी अपराध की भावना नहीं पनप सकती है. रक्तदान न सिर्फ किसी की जान बचाता है, बल्कि समाज के अंदर एक सोच भी पैदा करती है कि कैसे हमें मानव धर्म का पालन करना है. इसलिए यह आवश्यक है कि रक्तदान को बढ़ावा मिले. रक्तदान के प्रति लोग प्रेरित हो, इसके लिए पहल ट्रस्ट ने जो आयोजन किया है, वह काफी सराहनीय है. इसके लिए उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव को बधाई दी.
ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर ट्रस्ट रक्तदान शिविर का आयोजन करता है. इस बार ट्रस्ट ने यह तय किया था कि 100 से अधिक सदस्य अपना रक्तदान करेंगे. लेकिन अफसोस इस बात का है कि टेक्निशियन के अभाव में यह संभव नहीं हो सका. इसलिए पुन: ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के लिए काम करना जरूरी है. मानव के प्रति एक मानव का जो फर्ज है, उसे पूरा करने के लिए सभी को कार्य करने की जरूरत है. तभी समाज में सेवा का एक बेहतर वातावरण होगा. बताया गया कि मौके पर 50 से अधिक सदस्यों ने रक्तदान किया. शिविर में पहल ट्रस्ट के डॉ.भोला प्रजापति, गिरधारी प्रजापति, रोहित, ओमकार तिवारी, प्रदीप नारायण, रामलाल जी, रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा, अंजू, फरहीन, दिव्या सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.