9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन व रविशंकर बने कॉलेज टॉपर

तमाड़ : इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में इंटर कॉलेज सलगाडीह और एकलव्य विद्यालय का रिजल्ट संतोषजनक रहा. तमाड़ स्थित एकलव्य विद्यालय का रविशंकर उरांव (342) अंक के साथ स्कूल टॉपर बना. इसी तरह इंटर कॉलेज सलगाडीह के छात्र सचिन महतो (332) अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बना. एकलव्य विद्यालय से रविशंकर उरांव (342), मंगल मुंडा […]

तमाड़ : इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में इंटर कॉलेज सलगाडीह और एकलव्य विद्यालय का रिजल्ट संतोषजनक रहा. तमाड़ स्थित एकलव्य विद्यालय का रविशंकर उरांव (342) अंक के साथ स्कूल टॉपर बना. इसी तरह इंटर कॉलेज सलगाडीह के छात्र सचिन महतो (332) अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बना.
एकलव्य विद्यालय से रविशंकर उरांव (342), मंगल मुंडा (338), सुरेश मुंडा (333), एतवा उरांव (332), दुलाल हेम्ब्रम (325), अर्जुन बंकीरा (318), अंकित आशीष उरांव (305), दिलीप उरांव (304), सुरेंद्र महली (300), दीपक उरांव (300) अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप टेन में अपनी जगह बनायी. इसी प्रकार सचिन महतो (332), बिपिन महतो (326), सुमति कुमारी (324), शांति कुमारी (322), शकुंतला कुमारी (310), जयकुमार गुप्ता (309),संगम मुंडा (309), सिंधुबाला कुमारी (306), करम मुंडा (306), ममता कुमारी (304) ने इंटर कॉलेज सलगाडीह में टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें