17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत एसएमएस नहीं होने तक वेतन भुगतान स्थगित रहेगा

लोहरदगा : मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की जिला स्तरीय बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिये कि बारिश के मौसम को देखते हुए किचेन शेड साफ सुथरा रखा जाये. पका भोजन ढक […]

लोहरदगा : मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की जिला स्तरीय बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिये कि बारिश के मौसम को देखते हुए किचेन शेड साफ सुथरा रखा जाये. पका भोजन ढक कर रखें.
प्रतिदिन मध्याह्न भोजन का एसएमएस किया जाये. जिनका एसएमएस नहीं हो रहा है उन विद्यालयों से कारण पृच्छा किया जाये. डीसी ने कहा कि शत प्रतिशत एसएमएस नहीं होने तक उनका वेतन भुगतान स्थगित रहेगा. उन्होंने कहा कि जिनके प्रखंड के एसएमएस नहीं होगा, वहां के बीइइओ से भी कारण पृच्छा किया जाये. बच्चों की नियमित और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो. उपायुक्त ने कहा कि छात्र उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षा, टीएलएम, टीएलई आदि विषयक जिला स्तर पर एक कार्यशाला हो.
मौके पर उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना, सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारीनगर परिषद गंगाराम ठाकुर, बाल कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, भंडरा,सेन्हा,किस्को के प्राथमिक शिक्षक संघों के प्रतिनिधि मणि उरांव, रामचंद्र उरांव, सत्यजीत देवघरिया सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें