19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम टैक्स वसूली की वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा

धनबाद: टैक्स वसूली के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की राज्य सरकार की घोषणा के बाद निगम वैकल्पिक व्यवस्था में जुट गया है. मंगलवार को नगर निगम में एक भी व्यक्ति का टैक्स जमा नहीं हुआ. सैकड़ों लोग बैरंग लौट गये. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सूडा से सिस्टम लॉक हो […]

धनबाद: टैक्स वसूली के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की राज्य सरकार की घोषणा के बाद निगम वैकल्पिक व्यवस्था में जुट गया है. मंगलवार को नगर निगम में एक भी व्यक्ति का टैक्स जमा नहीं हुआ. सैकड़ों लोग बैरंग लौट गये. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सूडा से सिस्टम लॉक हो गया है. लिहाजा मंगलवार को टैक्स जमा नहीं लिया गया. वैकल्पिक व्यवस्था पर काम चल रहा है. डाक विभाग से बातचीत हुई है. 0.2 प्रतिशत पर डाक विभाग ने टैक्स कलेक्शन पर सहमति जतायी है. नजदीकी बैंकों में भी टैक्स जमा करने की व्यवस्था की जा रही है. वार्ड स्तर पर स्वयं सेवकों को भी लगाने की दिशा में पहल की जा रही है. आइएसएम (आइआइटी) से तकनीकी सहायता ली जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो कुछ बहाली भी की जायेगी.
इसी महीने पेपरलेस हो जायेगा निगम : नगर आयुक्त ने कहा कि इसी महीने नगर निगम पेपर लेस हो जायेगा. अप्रैल से ही पेपर लेस होना था. कुछ तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हो गया. ऑन लाइन व्यवस्था शुरू होने से उपभोक्ताओं को नगर निगम आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सेफ नंबर डालते ही उपभोक्ता का बकाया बिल दिखने लगेगा. ऑन लाइन भी उपभोक्ता अपना बिल का भुगतान कर पायेंगे.
उपभोक्ताओं को जून तक दी जानेवाली छूट मिलेगी : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. जून तक जो छूट मिलती थी, उसे आगे दिया जायेगा. निगम में ई-गवर्नेंस का प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें स्कोप ऑफ वर्क में प्रोपर्टी टैक्स भी है. आइएसएम (आइआइटी) तकनीकी सहयोग कर रहा है. एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक नि:शुल्क कर संग्रह के लिए तैयार है. वायोमटेक को भी लगाया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में छह-छह कर संग्रहकर्ता को रखा जायेगा. बिल देने व कलेक्शन लेने का काम कर संग्रहकर्ता करेंगे. कमिशन के आधार पर उनका भुगतान किया जायेगा. टैक्स वसूली प्रभावित नहीं होगी. रितिका की कार्यप्रणाली को देखते हुए पिछले एक माह से वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही थी.
सितंबर में टर्म पूरा होता रितिका का
धनबाद नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी रितिका का सितंबर माह में टर्म पूरा होना था. 14 सितंबर 2014 को रितिका प्रिंटेक को राजस्व वसूली का काम मिला. तीन साल का टेंडर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें